एलडीए अधिकारियों से व्यापारियों ने किया सीधा संवाद
बिल्डिंग निर्माण के नए लागू प्रावधानो पर व्यापारियों ने जताई ख़ुशी

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा नई बिल्डिंग निर्माण के नए प्रावधानों की जानकारी मिलते ही व्यापारियों ने ख़ुशी जाहिर की।
बुधवार को एलडीए द्वारा भवन निर्माण के लिए लागू किए गए नई बिल्डिंग बाय लॉज को लेकर व्यापारियों ने एलडीए अधिकारी संयुक्त सचिव एसपी सिंह, जोनल अधिकारी रवि नंदन, इंजीनियर सतीश यादव के साथ चौक यहियागंज नक्खास ठाकुरगंज, बालागंज के भवन निर्माणकर्ता व्यापारियों ने बातचीत की गयी।
अधिकारियों द्वारा अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की नई निर्माण नीति से अवगत कराया। जिसका सरलीकरण को सुन कर व्यापारियों ने ख़ुशी जाहिर की। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पुराने लखनऊ में निर्माण में आने वाली समस्या के उपाय के लिए समाधान भी पूछा और अधिकारियों ने समाधान बताते हुए अपने दूरभाष नंबर भी उपलब्ध कराया। संयुक्त सचिव द्वारा एलडीए की नई योजनाओं आवासीय योजनाओं को भी बताया गया।
वहीं क्षेत्रीय पार्षद अनुराग मिश्रा द्वारा पुराने लखनऊ के पुराने भवनों के निर्माण संबंधी आने वाले समस्याओं को प्रमुखता से रखा। जिसमें लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा द्वारा पूर्व में निर्मित लखनऊ विकास प्राधिकरण की मार्केट की समस्याओं से भी अवगत कराया। वहीं अधिकारियों द्वारा शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
उत्तर प्रदेश भवन अप विधि 2025 के संबंध में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से राजू खत्री,दीपक दुबे, आदेश जैन, आनंद रस्तोगी,पंकज अग्रवाल, संजू जिग्रण, अतुल गुप्ता, सुनील बाग, डॉक्टर
आशीष दीक्षित,गिरीश अग्रवाल,मोनी अग्रवाल, सुधाकर, अजय तीखा अंकुर दिक्षित, अंकुर शुक्ला, दीपक माहेश्वरी, आर्किटेक्ट चित्रांशु खरे, अनुराग दिक्षित मुदित कपूर रवि श्रॉफ टिंकू खन्ना संजू खन्ना शुभम खरे उपस्थित रहे।



