संयुक्त चिकित्सालय टीबी अस्पताल में एनक्वास का निरीक्षण
दो दिनों तक एनक्वास टीम ने परखी बारिकियां

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के संयुक्त चिकित्सालय का एनक्वास टीम द्वारा जायजा लिया गया। मंगलवार को ठाकुरगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय टीबी अस्पताल में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण टीम में डॉक्टर चारू सिंगला,सरिता देवी शामिल रही जो दो दिनों से अस्पताल का बखूबी से जाँच पड़ताल की। जिसमें अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में पानी पीने के संसाधन, मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाएं से लेकर वार्डों, विभागों को बारीकी से जाँच की।
एनक्वास टीम अस्पताल की उन सभी सुविधाओं को जाँच के दायरे में शामिल किया। जिसमें चाहे मरीजों को बैठने की व्यवस्था हो, दवा की उपलब्धता हो, डॉक्टरों का मरीजों से कैसा व्यवहार हो इन सभी बिंदुओं को जाँचा परखा गया।
अस्पताल में टीम दाखिल होने पर अस्पताल में कर्मचारी डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्य स्थल तत्पर दिखाई दिए।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि अस्पताल में एनक्वास टीम का दो दिवसीय दौरा रहा। टीम द्वारा अस्पताल की सभी सुविधाओं को बारीकी जाँच की गयी। बता दें कि जब नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड टीम अस्पताल की सभी बिंदुओं को जाँच करने के पश्चात् बेहतर होने का प्रमाण पत्र जारी करती है।
इसके बाद एनएचएम द्वारा पुरस्कार के रूप अस्पताल को 10 लाख रूपये की धनराशि प्रदान करती है।



