16 को अटल पुण्यतिथि पर होगा श्रद्धांजलि समारोह
केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपई कन्वेंशन सेंटर में काव्य समागम

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। पंडित अटल बिहारी वाजपेई की कर्मभूमि राजधानी में काव्य समागम के साथ श्रद्धांजलि समारोह मनाया जाएगा। पंडित अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा अटल पुण्यतिथि 16 अगस्त को श्रद्धांजलि समारोह एवं काव्य समागम का आयोजन किया जा रहा है।
रविवार को यह जानकारी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राजभवन कॉलोनी में आहूत बैठक में पंडित अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा अटल की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए दी।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि 16 अगस्त की शाम चार बजे से केजीएमयू स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में श्रद्धांजलि समारोह एवं काव्य समागम का आयोजन किया जा रहा है। सुप्रसिद्ध कवि सुरेंद्र शर्मा द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि आयोजन के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र चौधरी, संगठन मंत्री भाजपा धर्मपाल सिंह, राजसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा होंगे। डिप्टी सीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम में अटल से जुड़ी यादों को साझा किया जाएगा। प्रदेश भर से लोग इस आयोजन में आएंगे।
बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, त्र्यंबक त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष भाजपा आनंद द्विवेदी, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय, पार्षद अनुराग मिश्रा,
मनीष शुक्ला, शिव शंकर अवस्थी, रमेश तूफानी, सुशील दुबे, अंजनी कुमार शुक्ला, संजय सिंह, लाल बहादुर राय, सतीश कुमार पांडे, पूर्व पुलिस महानिदेशक सूर्यकुमार शुक्ला, डॉ. केके सिंह, मनीष दीक्षित, एमपी दीक्षित एवं अन्य लोग मौजूद रहे।



