आरएमएल में स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत किया जागरूक
संस्थान निदेशक ने कार्यक्रम को सराहा

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉक्टर ने स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया। गुरुवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के शहीद पथ स्थित राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय के बाल रोग विभाग में ‘स्तनपान सप्ताह’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्तनपान की आवश्यकता, विशेषताएँ, तथा जनमानस में इसके प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। वहीं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो.सीएम सिंह ने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य में स्तनपान की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए इस कार्यक्रम की सराहना कर समस्त टीम को बधाई दी।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. श्रीकेश सिंह ने कहा कि स्तनपान न केवल एक जैविक प्रक्रिया है, बल्कि यह माँ और शिशु के बीच गहरे संबंध की नींव भी है।
साथ ही बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. दीप्ति अग्रवाल, स्त्री रोग विभाग की डॉ. नीतू सिंह तथा सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ. कांडपाल ने भी विषय पर अपने-अपने विशेषज्ञ विचार साझा किए।
कार्यक्रम के संयोजक के रूप में डॉ. शीतांशु श्रीवास्तव (बाल रोग विभाग), डॉ. पूजा, डॉ. रश्मि, डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशी गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों में ब्रेस्टफीडिंग वेलिडेशन, स्तनपान से जुड़े सही व्यवहारों पर जागरूक किया गया। इसी क्रम में स्तनपान विश्राम कक्ष का उद्घाटन किया गया। जिससे संस्थान में आने वाली माताओं को सुविधाजनक वातावरण प्रदान करेगा।
कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने ग्रामीण एवं शहरी केंद्र पर स्तनपान का जागरूकता कार्यक्रम का सफल संचालन किया।



