केजीएमयू में सहायक नर्सिंग अधिक्षिका का हुआ विदाई समारोह
डॉ. प्रेमराज सिंह, डॉ हैदर अब्बास, पवन कुमार गर्ग रहे मौजूद

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। केजीएमयू के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में विदाई समारोह किया गया। मंगलवार को सहायक नर्सिंग अधिक्षिका सुनीता चौधरी के सेवानिवृत्त होने पर इमरजेंसी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. हैदर अब्बास द्वारा विदाई समारोह आयोजन किया गया।
जिसमें डॉ. अब्बास ने अपने सम्बोधन में सुनीता चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि इनके कार्य करने की कुशलता का नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता विभाग के लिए हमेशा एक नई दिशा दी है। वहीं सहायक नर्सिंग अधिक्षिका वंदना श्रीवास्तव को इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की नर्सिंग प्रभारी की जिम्मेदारी देने पर उन्हें पदभार सँभालने की बधाई दी गयी।
उन्होंने कहा कि जिस तरह सुनीता के द्वारा विभाग में निष्ठां भाव के साथ कार्य किया है, वैसे वंदना श्रीवास्तव से अपेक्षा की जाती है। वहीं ट्रॉमा सेंटर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेमराज सिंह ने नर्सिंग अधिक्षिका को बधाई देते हुए उनके अनुकरणीय कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विभाग के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए हर संभव मदद की जाएगी।
इसी क्रम में सहायक नर्सिंग अधीक्षक ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग पवन कुमार गर्ग ने कहा कि सुनीता चौधरी के साथ कार्य करने का मौका मुझे भी मिला और उनके कार्य करने के अनुभव को हमेशा याद किया जायेगा।
वहीं सुनीता चौधरी ने एक अनुकरणीय मिशाल पेश करते हुए मरीजों के लिए ऑक्सीजन रेगुलेटर, बीपी मापने वाली मशीन, ग्लूकोमीटर देकर प्रेरणादायी कार्य किया है। जिसे देखकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों में संवेदना की आशा जाग उठी। इस मौके पर इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी अमित समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



