उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

नई तकनीकी की जानकारी बगैर आगे बढ़ना संभव नहीं- प्रो. जेपी पाण्डेय

कल एकेटीयू स्थापना दिवस का होगा आयोजन

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में ऑनलाइन इंटर्नशिप के प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। शुक्रवार को

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग और आइबीएम की ओर से आयोजित ऑनलाइन इंटर्नशिप के प्रतिभागी छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। जिसमें छात्रों को 60 घंटे का प्रोजेक्ट बेस्ड एक्सपेरिमेंटल लर्निंग वर्चुअल इंटर्नशिप 2025 कराया गया।

इंटर्नशिप को 900 छात्रों ने पूरा किया है। वहीं छात्रों को नई तकनिकि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, पाइथन, गिट हब आदि का प्रशिक्षण इंडस्ट्री के विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। इंटर्नशिप में छात्रों से विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट वर्क भी बनवाये और विशेषज्ञों ने मूल्यांकन किया।

इंटर्नशिप के बाद सभी छात्रों को कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने प्रमाण पत्र वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिना नई तकनीकी को जाने आगे बढ़ना संभव नहीं है। आज हर क्षेत्र में तकनीकी का दौर है। खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है।

इसलिए छात्रों को ऐसी तकनीकी के बारे में न केवल जानना है बल्कि कार्य भी करना सीखना चाहिए। कहा कि विकसित भारत के सपने को आत्मनिर्भरता से ही पूरा किया जा सकता है। हमें तकनीकी से लेकर उत्पादन, नवाचार में आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा।

हाल के युद्धों का जिक्र करते हुए बताया कि अब युद्ध मैदान में नहीं लड़े जा रहे हैं बल्कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर सीधे दूसरे देशों में हमले हो रहे हैं। इसलिए हमें अपनी तैयारी को पुख्ता करनी होगी। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी।

डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो. नीलम श्रीवास्तव ने इंटर्नशिप पर प्रकाश डाला और कहा कि इस तरह के इंटर्नशिप छात्रों को भविष्य में काफी फायदा देंगे। डीन यूजी प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने भी विचार व्यक्त किया। इस मौके पर एसो. डीन इनोवेशन डॉ. अनुज कुमार शर्मा, आईबीएम से मार्केटिंग हेड गगन अग्रवाल, रोबिन त्यागी, प्रतिभा शुक्ला, अनुराग चौबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कल एकेटीयू का स्थापना दिवस..

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस 26 जुलाई को मनाया जाएगा। इस अवसर पर कुलपति प्रो.जेपी पाण्डेय परिसर में पौधरोपण करेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय की प्रगति पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा गोद लिये गये 5 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्री को प्रशस्ति पत्र, गोद लिये गये गांव के एक स्कूल एवं घटक संस्थान में संचालित परमार्थ के 25 बच्चों को स्कूल किट दिया जाएगा। जुबली लोगो कॉम्प्टीशन के विजेताओं को पुरस्कार धनराशि एवं इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया जाएगा।

इस उपलक्ष्य पर शाम को सांस्कृतिक संध्या के तहत कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। जिसमें प्रख्यात कवि सुरेंद्र शर्मा, कविता वितारी, प्रियांशु गजेंद्र, शंभू शिखर सहित अन्य कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button