राजधानी में संघ प्रांतीय कार्य समिति की बैठक
अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में होगा संघ चुनाव,बैठक में की घोषणा

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ ने आगामी अगस्त में चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को
परिवहन निगम सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की आपातकालीन बैठक की गयी। जिसमें प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी एवं सदस्य के साथ क्षेत्रों के अध्यक्ष, मंत्री मौजूद रहे। संघ मुख्य वक्ता जसवंत सिंह प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि विगत दो वर्षों से संगठन में चल रहे आंतरिक विवाद के चलते 15 मई 2025 को अपर श्रमआयुक्त कानपुर कानपुर क्षेत्र द्वारा समाप्त कर दिया गया।
जिससे संगठन का प्रांतीय चुनाव लगभग 2 वर्षों से लंबित चल रहा है। वहीं पदाधिकारियों ने बैठक के दौरान माह अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रांतीय चुनाव की घोषणा की। साथ ही अवगत कराते हुए कहा कि सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ वर्तमान में लखनऊ क्षेत्र,कानपुर क्षेत्र,हरदोई क्षेत्र, गोरखपुर क्षेत्र,अलीगढ़ क्षेत्र, वाराणसी क्षेत्र, प्रयागराज क्षेत्र, कानपुर क्षेत्र, हरदोई क्षेत्र गोरखपुर क्षेत्र, अलीगढ़ क्षेत्र, वाराणसी क्षेत्र, प्रयागराज क्षेत्र, बरेली क्षेत्र,मेरठ क्षेत्र,सहारनपुर क्षेत्र,इटावा क्षेत्र,आगरा क्षेत्र, केंद्रीय कार्यशाला रावतपुर डॉ राम मनोहर लोहिया कार्यशाला में संगठन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
लगभग सभी क्षेत्र डिपो की कार्यकारिणी सदस्यता सूची प्राप्त हो गई है और जहाँ डिपो,क्षेत्र की कार्यकारिणी उपलब्ध नहीं हुई है, वहां 28 जुलाई का समय दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अन्यथा की दशा में इकाइयां प्रांतीय चुनाव में भाग नहीं ले पाएंगे। बैठक में कार्य समिति के 12 पदाधिकारी,सदस्य एवं समस्त 15 क्षेत्र के अध्यक्ष,मंत्री ने भाग लिया। जिसमें सभी ने एक स्वर से कर्मचारी हित और निगम हित में संगठन को मजबूत करने की शपथ ली।



