आरएमएल और सीबीएमआर के मध्य हुआ समझौता
बायोमेडिकल रिसर्च की दिशा में बढ़ाया कदम

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। चिकित्सा स्वास्थ्य को मजबूती प्रदान करने के लिए बायोमेडिकल रिसर्च की दिशा में कदम बढ़ाया गया। बुधवार को
डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान और सेंटर फॉर बायोमेडिकल रिसर्च (CBMR), के मध्य समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। जिसमें आरएमएल निदेशक प्रो सीएम सिंह और प्रो.आलोक धवन, निदेशक, CBMR के बीच समझौता हुआ। इस अवसर पर प्रो.संजीव मिश्रा, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ तथा प्रो.ज्योत्सना अग्रवाल, कार्यकारी कुलसचिव, भी उपस्थित रहीं।
इस सहयोग का उद्देश्य CBMR की उन्नत जैव-चिकित्सकीय अनुसंधान क्षमताओं को RMLIMS की व्यापक क्लीनिकल विशेषज्ञता और मरीज सेवाओं के साथ जोड़ना है। जिससे अनुसंधान को धरातल पर लाकर जनस्वास्थ्य को लाभ पहुँचाया जा सके।
प्रो. सीएम सिंह ने कहा “यह साझेदारी हमारी ‘बेंच से बेडसाइड’ की यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। क्लीनिकल अनुभव और वैज्ञानिक अनुसंधान के समन्वय से हम समाज को सशक्त स्वास्थ्य समाधान दे सकेंगे।
प्रो. आलोक धवन, निदेशक, CBMR ने कहा “हमारी प्रयोगशाला की क्षमताएं और RMLIMS की चिकित्सकीय विशेषज्ञता मिलकर मरीज-केंद्रित अनुसंधान को बढ़ावा देंगी। जिससे इसका वास्तविक लाभ आम जनता को मिलेगा।
प्रो.संजीव मिश्रा, कुलपति, ABVMU ने कहा “यह समझौता बुनियादी विज्ञान और चिकित्सकीय अभ्यास के बीच समन्वय की भावना को दर्शाता है। यह राज्य में अकादमिक और अनुवादकीय नवाचार के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
इस सहयोग के अंतर्गत दोनों संस्थान कैंसर, संक्रामक रोग, तंत्रिका संबंधी रोग, पर्यावरणीय स्वास्थ्य और गैर-संक्रामक रोगों पर संयुक्त अनुसंधान, प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाओं और पीएचडी,एमडी-पीएचडी छात्रों के सह-मार्गदर्शन जैसे पहलुओं पर मिलकर काम करेंगे।



