एनीमिया मुक्त भारत बनाने को चलेगा अभियान
प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य महकमा के साथ बैठक कर दिए निर्देश

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। एनीमिया मुक्त भारत बनाने की मुहिम तेज हो गई है। मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन में पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अध्यक्षता में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत गठित राज्य स्तरिय टास्क फोर्स की द्वितीय बैठक आयोजित की गयी।
यह जानकारी संयुक्त निदेशक प्रशासन परिवार कल्याण महानिदेशालय डॉ. अमित सिंह ने दी। इस समीक्षा बैठक का मुख्य उददेश्य प्रदेश में 6 माह से लेकर 59 वर्ष तक के विभिन्न छः आयु वर्गो को एनीमिया से मुक्ति दिलाने की रणनीति बनाई गयी।
बैठक के दौरान कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए गहन समीक्षा की गयी। इस मौके पर डा.पिंकी जोवल मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डा. दिनेश कुमार महानिदेशक परिवार कल्याण, डा. रतनपाल सिंह सुमन महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज, एवं यूनिसेफ, टीएसयू, डब्ल्यूएचओ, न्यूट्रीशन इन्टरनेशनल के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग. कर विचार साझा किये।
वहीं प्रमुख सचिव ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग में प्रत्येक स्तर पर डिजिटल हिमोग्लोबिनोमीटर उनकी स्ट्रिप की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं आम जनमानस में एनीमिया की पहचान के लिए विशेष अभियन चलाने के निर्देश जारी किए।



