उत्तर प्रदेशकारोबारबड़ी खबर

राजधानी की विभिन्न समस्याओं को ले व्यापारियों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

शहर में बढ़ते अतिक्रमण के ग्राफ से कराया अवगत

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के लाटूस रोड स्थित कार्यालय पर लखनऊ व्यापार मण्डल द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया। रविवार को बतौर मुख्य अतिथि सुषमा खर्कवाल नगर निगम महापौर उपस्थिति रहीं। वहीं समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र एवं मंच का संचालन वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा तथा महामंत्री अनुराग मिश्र द्वारा स्वागत किया गया।

चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल,अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा,कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता महामंत्री अनुराग मिश्र, जितेन्द्र सिंह चौहान ने महापौर को अंग वस्त्र एवं मोमेन्टो पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

साथ ही व्यापारियों ने महापौर को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें व्यापारियों ने कहा कि गुरूनानक मार्केट, मोहन मार्केट, तालकटोरा रोड भोपाल हाउस मार्केट में बंटवारे के बाद आए हुए विस्थापितों को बसाया गया था। स्वतंत्रता के 76 वर्ष बाद भी किरायेदार है और सरकार को जितना किराया मिलता है, उससे ज्यादा सरकार का वसूली पर खर्च हो जाता है। सर्किल रेट पर अध्यासियों को रजिस्ट्री कराकर दी जाये। इससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी एवं नगर निगम व जल निगम को कर की प्राप्ति होगी।

व्यापारियों ने कहा कि शहर में अतिक्रमण की स्थिति भयावह है, अमीनाबाद रकाबगंज चैराहा नक्कास हैदरगंज तिराहा अवध चैराहा आलमबाग बाजार चारबाग मेट्रो के नीचे विक्टोरिया स्ट्रीट, चैक, भूतनाथ, महानगर, निशातगंज, आदि बाजारों में ठेले वाहन पार्किंग इत्यादि से अतिक्रमण फैला हुआ है।

बाजारों की समस्याओं में..

वेन्डिंग जोन न होने के कारण रेहड़ी एवं ठेले वाले अपने जीविकोपार्जन के लिए बाजारों में रहते है।

शहर के किसी भी बाजार में छोटे एवं बड़े वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, वेंडिंग जोन बनाने में भी स्थान की उपयोगिता नहीं हो रही है, इस कारण शहर में तमाम जगहों पर जीविकोपार्जन के लिए तमाम लोग सब्जी , खुमचा एवं ठेला लगा लेते हैं।

सुझाव- वेंडिंग जोन तत्काल चिन्ह्ति किये जाय। उदाहरण के लिए कैसरबाग में सब्जी मंडी वर्षों पहले खाली कराकर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव बना था, जगह खाली कराई गयी, पर पार्किंग आज तक न बनी। इसी तरह पत्रकारपुरम् पार्किंग की जगह पड़ी है, चैक में लोहिया पार्क के सामने फल विक्रेता स्टाॅल बना है। जिसे पूर्वमंत्री लालजी टण्डन के द्वारा बनवाया गया था।

व्यापारियों द्वारा दिए गए सुझाव में..

जैसे भूतनाथ पार्किंग स्थल, पत्रकारपुरम् पार्किंग स्थल, कैसरबाग पार्किंग स्थल, नक्खास मार्केट पार्किंग स्थल, (तुलसी काम्प्लेक्स) इन सब जगहों पर इतनी जगह है कि मल्टीलेवेल पार्किंग एवं स्ट्रीट वेण्डर्स के लिए हाट बाजार की व्यवस्था की जा सकती है। जिससे सरकार को आमदनी भी होगी।

शहर में स्थायी मार्केट हर जगह उपलब्ध है तो शहर की भीतर साप्ताहिक बाजारों को शहर से बाहर लगायी जायं क्योंकि जब साप्ताहिक बाजार लगती थी तब स्थायी मार्केट बहुत कम थी। जिसके कारण साप्ताहिक बाजार लगाने का सुझाव था अब हर जगह मार्केट,माॅल की सुविधा है ऐसे में साप्ताहिक बाजारों का काम ही नहीं रह गया है। अतिक्रमण अभियान चलाकर अधिकारी भूल जाते हैं। जिससे वहां पर पुनः अतिक्रमण लग जाता है,ऐशबाग में रस्तोगी इण्टर कालेज के बाहर अवैध अतिक्रमण करके लोग रह रहें है, रामनगर एलडीए कालोनी में अवैध अतिक्रमण करके अराजकतत्व प्रवत्ति के लोग रह रहें है।

इससे आए दिन चोरी एवं अप्रिय घटना होने का भय बना रहता है। रकाबगंज सब्जी मण्डी कई बार हटायी गयी परन्तु पुनः फिर किसकी सह पर लग जाती हैै इसी तरह हर बाजार का हाल है। इसके लिए एक अतिक्रमण निगरानी समिति के साथ-साथ पोर्टल बनाया जाए। निगरानी समिति अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर दे ताकि तथ्य को छुपाया न जा सके पोर्टल पर आम आदमी को भी अतिक्रमण की फोटो भेजने का अधिकार हो कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर जाकर वहां के अतिक्रमण की फोटो अपलोड कर सकें। जीआईएस सर्वे के मनमाने ठंग एवं त्रुटिपूर्ण कर निर्धारण कर वर्ष 2022 में जीआईएस सर्वे के अनुसार टैक्स बढ़ा दिये गये है गलत बने बिल को अधिकारियों द्वारा डोर टू डोर जाकर बिल को सही कर उपभोक्ता को दिया जाय ताकि वह अपना सही बिल जमा कर राज्य हित में अपनी हिस्सेदारी निभा सके।

बाजार के क्षेत्रफल एवं व्यापारियों के हिसाब से शुलभ शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए और पिंक टाॅयलेट अनिवार्य बनाया जाय। बाजारों में समुचित पेय जल एवं शौचालय की व्यवस्था की जाय। आस्थायी अतिक्रमण नाके में ऐसे पैर पसार रहा है वह दिन दूर नहीं होगा जब अमीनाबाद जैसे स्थिति बन जायेगी।

इसे तत्काल रोक लगाकर अतिक्रमण समाप्त किया जाय। बाजारों की कूड़ा उठाने एवं झाडू लगाने की प्रबन्धन व्यवस्था को और ठीक किया जाय बाजार खुलने के पहले एवं बन्द होने के बाद सफाई करायी जाय। इसी क्रम में चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में लखनऊ को देश में तीसरा स्थान मिला है।यह लखनऊ का गौरव है इसके पीछे महापौर का मजबूत नेत्रत्व एवं मार्गदर्शन है। अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने लखनऊ शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरा स्थान प्राप्त होने की ख़ुशी जाहिर कर महापौर एवं नगर आयुक्त को बधाई दी।

यह हम सभी लखनऊवासियों के लिए गर्व की बात है कि हमारा शहर देश के स्वच्छ शहरों में तीसरे पायदान पर है। इस उपलब्धि के लिए हम एवं व्यापारी समाज आपका और नगर आयुक्त के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता है।

आपने जिस प्रकार स्वच्छता अभियान को जन आन्दोलन बनाने में सफलता प्राप्त की है वह काबिले तारीफ है, अब इसी तरीके से जन आन्दोलन चलाकर लखनऊ को अतिक्रमण मुक्त कराकर पहला स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य होना चाहिए इसके साथ रोड लाइट, आवारा पशु, नाले की सफाई की समस्या सीवर व्यवस्था आदि में सुधार की बहुत जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button