उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

इत्र को दुनिया स्तर पर स्थापित कर पर्यटकों एवं व्यवसायियों को आकर्षित करने का प्रयास -जयवीर सिंह

वैश्विक मंच पर इत्र को बढ़ाने के लिए 30 सदस्यीय फ्रेम ट्रिप का आयोजन 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। कन्नौज इत्र को दुनिया स्तर पर स्थापित करने का प्रयास तेज हो गया है।

विश्व में इत्र बनाने वाले प्रमुख देश-फ़्रांस, इटली, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका की श्रेणी में इत्रनगरी कन्नौज को स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को आगरा से कन्नौज तक विशेष फैमिलियराइजेशन ट्रिप का आयोजन किया।

इस एक दिवसीय यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के एकमात्र पारंपरिक इत्र निर्माण केन्द्र कन्नौज को वैश्विक मंच पर स्थापित करना है। इस ट्रिप में यह प्रतिनिधिमंडल पर्यटन उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों से आया था, जिसमें प्रमुख टूर एंड ट्रैवल एजेंट्स, प्रतिष्ठित होटलों के प्रतिनिधि और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स शामिल थे। मंगलवार को

यह जानकारी उप्र के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि फैम ट्रिप के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कन्नौज स्थित फ्रेगरेंस एंड फ्लेवर डेवलपमेंट सेंटर (एफएफडीसी) और स्थानीय इत्र कारखानों का दौरा किया, जहाँ उन्हें गुलाब, बेला, केवड़ा और अन्य पारंपरिक इत्रों के निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। प्रतिभागियों ने स्वयं इत्र निर्माण की विधियों को आज़माया, जिससे उन्हें एक विशिष्ट अनुभव प्राप्त हुआ।

उसके उपरांत प्रतिनिधियों ने कन्नौज के पुरातात्विक संग्रहालय, 52 खंभों वाली मखदूम जहानियां मस्जिद और गौरी शंकर बाबा मंदिर का भ्रमण किया। इन स्थलों ने कन्नौज की ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से प्रतिनिधिमंडल को परिचित कराया गया। जयवीर सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य कन्नौज को फ्रांस के ग्रास की तर्ज पर विश्वविख्यात बनाना है। पारंपरिक इत्र निर्माण की यह कला उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतिनिधित्व करती है।

उन्होंने आगे बताया की इस पहल के माध्यम से पर्यटन विभाग आगरा के लिए आने वाले घरेलू और विदेशी पर्यटकों के ठहराव का समय बढ़ाना है। कन्नौज को आगरा के साथ एक साझा यात्रा मार्ग के रूप में विकसित करना है, जिससे आगरा-मथुरा-बृज-कन्नौज जैसे बहु-आयामी पर्यटन मार्गों का निर्माण संभव हो सकेगा। इससे पर्यटक ताजमहल देखने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की विरासत, संस्कार, संस्कृति और सुगंध को भी आत्मसात कर सकेंगे।

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया की कन्नौज की पारंपरिक इत्र निर्माण कला हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। हमारा प्रयास है कि इसे परफ्यूम टूरिज्म हब के रूप में विकसित कर राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल किया जाए। इससे न केवल राज्य में पर्यटन का विस्तार होगा, बल्कि स्थानीय शिल्पियों, दस्तकारों और उद्यमियों को भी रोजगार और विपणन के नए अवसर मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि इस फैम ट्रिप का मुख्य उद्देश्य एक समावेशी पर्यटन इकोसिस्टम का निर्माण करना है, जिसमें सभी हितधारक, जैसे टूर ऑपरेटर्स, होटल व्यवसायी, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स समान रूप से भागीदारी करें और परस्पर लाभ के अवसर सृजित हों, जिससे व्यापक स्तर पर राज्य के पर्यटन को मजबूती मिले।

इस ट्रिप में सम्मिलित टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स अब इत्र-थीम आधारित विशेष टूर पैकेज तैयार करने की दिशा में कार्य करेंगे, जिसमें आगरा-कन्नौज-बृज क्षेत्र को एकीकृत यात्रा अनुभव के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इससे पर्यटकों को विविध सांस्कृतिक विविधिता, ऐतिहासिक और अनुभव एक ही यात्रा में साथ मिल सकेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button