1से 7 जुलाई के बीच जन्मे नवजात बच्चों को मिला ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट
अभिभावकों को फल व सहजन के दिए पौधे

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। पर्यावरण संरक्षण के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं। मंगलवार को वन विभाग द्वारा एक से सात जुलाई के बीच जन्म लेने वाले नवजातों को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व उनके अभिभावकों को इमारती लकड़ी, फल व सहजन आदि प्रजाति के पौधे प्रदान किये गए ।
योगी सरकार की इस पहल को अभिभावकों का साथ मिल रहा है। अभिभावकों ने संकल्प लिया कि नवजात के साथ ही पौधों की भी देखभाल और संरक्षण करेंगे। अभिभावकों को लकड़ी, फल व सहजन समेत कई प्रजातियों के पौधे प्रदान किए गए। सर्वाधिक ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व पौधे लखनऊ मंडल में दिए गए।
देवीपाटन मंडल दूसरे व आगरा तीसरे स्थान पर रहा। सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले कुल 18,348 नवजातों को सात दिन में ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर वन विभाग ने इसे मूर्त रूप प्रदान किया। उल्लखनीय है कि विभाग द्वारा समस्तन प्रभागीय वनाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर संस्थागत प्रसव से जन्मे बच्चों को यह सर्टिफिकेट व पौधा दिया जाए। संस्थागत प्रसव में जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी व अन्य सरकारी अस्पतालों को शामिल किया जाए। अभिभावकों से खाली स्थानों पर पेड़ लगाने का आग्रह किया गया।
भेंट स्वरूप प्रदान किए गए पौधे..
वन एवं वन्य जीव विभाग ने अभिभावकों को भेंट स्वरूप जामुन, सहजन, अमरुद, नीम, सागौन, शीशम, सिल्वर ओक, आंवला, कंजी, आम, अनार, बकैन, तुलसी, बरगद, पीपल, बेल, महुआ, कटहल, पाकड़, महागोनी, लीची, नींबू समेत कई प्रजातियों के पौधे प्रदान किए।
जानें ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट के बारे में..
एक से सात जुलाई तक जन्मे बच्चों को प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी व अन्य सरकारी अस्पतालों में सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, उसे ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट नाम दिया गया। इसका उद्देश्य बच्चों के साथ ही रोपित पौधे की समुचित देखभाल व संरक्षण के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करना है।
ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किए गए क्रम सं. मंडल ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट/पौध..
लखनऊ 2555,देवीपाटन 1854,आगरा 1406, बरेली 1379, प्रयागराज 1332,मेरठ 1141,सहारनपुर 1055, कानपुर 1052,अलीगढ़ 1019, गोरखपुर 1018, अयोध्या 1015,मुरादाबाद 709, झांसी 602,बस्ती 540,चित्रकूट 515, वाराणसी 491, आजमगढ़ 414, मीरजापुर 251 कुल 18348 शामिल हैं।
15 जनपदों में दिए गए सर्वाधिक सर्टिफिकेट
क्रम सं.जनपद ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट..
बहराइच 989,बदायूं 795, प्रयागराज 782,सहारनपुर 612,हरदोई 601,गोरखपुर 536,अलीगढ़ 485,रायबरेली 480,आगरा 460, मथुरा 428, मुजफ्फरनगर 394, पीलीभीत 387, फिरोजाबाद 371, हाथरस 359, सुल्तानपुर 354 को प्रदान किया गया।



