उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

“सेवा में समर्पित जन्मदिन: नर्सिंग अधीक्षक ने दिया व्हीलचेयर का उपहार”

KGMU के सहायक नर्सिंग अधीक्षक ने समाजसेवा को बनाया जश्न का जरिया

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सहायक नर्सिंग अधीक्षक ने अपने जन्मदिन को महज एक व्यक्तिगत उत्सव न मानते हुए, उसे सेवा का अवसर बना दिया।

उन्होंने एक संस्था के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों के लिए व्हीलचेयर दान कर अपने जन्मदिवस को यादगार बना दिया। मंगलवार को जन्मदिन के उपलक्ष्य में पवन गर्ग सहायक नर्सिंग अधीक्षक द्वारा संस्थान के न्यू ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए व्हील चेयर धनवंतरी सेवा न्यास के माध्यम से भेंट की गई।

इस मौके पर न्यास के अध्यक्ष डॉक्टर सूर्यकांत( विभागाध्यक्ष रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग ) सचिव डॉक्टर नीरज मिश्रा,कोषाध्यक्ष डॉक्टर संजय गुप्ता एवं संयोजक संतोष पटेल मौजूद रहे । पवन गर्ग का कहना है कि हर इंसान को असहाय जरूरतमंद लोगों के प्रति सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए। जिससे गिव एंड टेक की मिशाल कायम रहे। उन्होंने बताया कि

गुलदस्तों और मिठाइयों की जगह इस बार उनका तोहफा था एक व्हीलचेयर, जो उन मरीजों के काम आएगा। जिन्हें चलने फिरने में दिक्कत उठानी पडती है। सहायक नर्सिंग अधीक्षक द्वारा अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं के लिए किया गया यह छोटा-सा कदम, मानवीय करुणा की मिसाल बन गया।

सहायक नर्सिंग अधीक्षक ने कहा, “हर साल जन्मदिन आता है, लेकिन इस बार मैंने कुछ ऐसा करना चाहा जो किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सके। सेवा का सुख किसी भी उत्सव से बढ़कर है।”

उनके इस प्रेरणादायक कार्य की सराहना KGMU के अन्य चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने भी की। अस्पताल प्रशासन ने इसे सकारात्मक सोच और मानवीय मूल्यों को दर्शाने वाला कदम बताया।

जहाँ अक्सर जन्मदिन केवल निजी उत्सव बनकर रह जाते हैं, वहीं इस तरह की पहलें बताती हैं कि अगर इच्छाशक्ति हो, तो हर खुशी समाज के लिए योगदान का अवसर बन सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button