उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

मरीज की देखभाल पारिवारिक सदस्य की तरह करती नर्सेज – ब्रजेश पाठक

 डिप्टी सीएम ने राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन में संबोधित कर नर्सेज का जताया आभार

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। अस्पताल में किसी भी मरीज की देखभाल करने में नर्सेज पारिवारिक सदस्य की तरह करती हैं।

किसी भी चिकित्सा संस्थान को सफल बनाने में चिकित्सकों का जितना योगदान होता है, उतना ही नर्सेज का भी होता है। कुशल नर्सेज के बिना कोई भी चिकित्सा संस्थान लंबे समय तक काम नहीं कर सकता। नर्सेज चिकित्सा जगत की रीढ़ की हड्डी हैं।

यह जानकारी रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन नर्सिंग लीडरशिप एंड एक्सीलेंस- 2025 विषय पर आयोजित राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने देश भर से आईं नर्सेज का स्वागत किया एवं आयोजकों का आभार जताया।

किंग जॉर्ज मेडिकल विश्विवद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इतिहास गवाह है कि नर्सेज ने किसी भी परिस्थिति में मरीजों का साथ नहीं छोड़ती।

फिर चाहे वे युद्ध हो या महामारी। नर्सेज के अतुल्यनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकाता। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चिकित्सा जगत चिकित्सकों के बिना अधूरा है, वैसे ही नर्सेज के बिना भी चिकित्सा संभव नहीं है। चिकित्सक मरीज की बीमारी का पता लगाते हैं, उनका उपचार करते हैं लेकिन देखभाल नर्सेज करती हैं। मरीजों को पूर्ण रूप से स्वास्थ करा कर घर भेजने का काम नर्सेज का ही होता है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सका जगत में नर्सेज सर्वोच्च पायदान पर खड़ी हैं। किसी भी अस्पताल या चिकित्सा संस्थान की सफलता नर्सेज द्वारा ही तय की जाती है। चिकित्सक समय-समय पर मरीज को देखने आते हैं लेकिन नर्सेज सदैव ही उनकी सेवा करती हैं।

उन्होंने नर्सेज के इस सामाजिक योगदान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से उनके साथ खड़ी है। किसी भी स्थिति में वे कभी भी उनसे संपर्क कर सकती हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि नर्सेज के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं।

कार्यक्रम में पूर्व कुलपति, हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय डॉ. हेम चंद्रा, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिटायर्ड मेजर जनरल सुशीला शाही, अध्यक्ष, ट्रेंड नर्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, उत्तर प्रदेश चैप्टर कुमुदिनी मिश्रा, संस्थापक, समर्पण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट प्रोफेसर आरएस दुबे, प्रबंध निदेशक, एडमी नचिकेता दीक्षित, मनीष वैष्णव, प्रदीप गंगवार, संकेत बाली, डॉ. बीके राणा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button