उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

बारिश में टूटे नाले में लापता युवक की मिली डेड बॉडी, घर पर पसरा सन्नाटा

हादसे के बाद जागा नगर निगम, अभियंता निलंबित

मृतक सुरेश की फ़ाइल फोटो संलग्न..

मुख्यमंत्री ने मृतक सुरेश के परिजनों को 5 लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में बारिश में खुले नाले में गिरने से युवक की हुई मौत से परिवार में मातम फ़ैल गया । बीते शनिवार को बारिश होने के चलते मृतक सुरेश को नाले बह जाने की शिकायत परिजनों ने की थी। रविवार को 28 घंटे के लंबे इंतजार के बाद परिजनों को डेडबॉडी मिली।

घटना ठाकुरगंज के मंजू टंडन ढाल के पास राधाग्राम से नाले में बीते शनिवार को मृतक सुरेश की नाले में बह जाने की है। घटनास्थल से करीब 1 किमी दूर IIM रोड बंधा के पास उसकी डेड बॉडी रविवार को मिली है। इस घटना का संज्ञान लेते हुए में नगर आयुक्त ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई कर दी है।

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया जेई रमन कुमार को निलंबित कर नाले की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।

परिजनों का कहना है कि नगर निगम वालों ने नहीं, हमारे घरवालों ने डेडबॉडी ढूंढी है। किसी ने कोई मदद नहीं की है। मृतक सुरेश की पत्नी रेणु ने कहा- बच्चों को देखने वाला कोई नहीं है। हमें ₹50 लाख का मुआवजा चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री योगी ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश देते हुए मृतक सुरेश के परिजनों को 5 लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

परिजन 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। मृतक की पत्नी रेणु का रो-रोकर बुरा हाल है। वो रोते हुए कह रही हैं- किसी ने मेरे पति को नहीं ढूंढा। हमारे घरवालों ने ढूंढा। किसी ने मदद नहीं की। वहीं, रेणु की मौसी ने कहा-छोटे-छोटे बच्चों का गुजारा कैसे होगा? हमारी बेटी को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।

नगर आयुक्त ने ठेकेदार पर FIR, अवर अभियंता निलंबित, शहरभर में विशेष अभियान शुरू करने दिए निर्देश..

मल्लाही टोला प्रथम वार्ड में मंजू टंडन ढाल के पास स्थित खुले नाले में 12 जुलाई को एक युवक की गिरने से मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर आयुक्त गौरव कुमार स्वयं तत्काल मौके पर पहुंचे।

उनके साथ अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता एवं उनकी टीम, सुएज की टीम सहित नगर निगम के संबंधित अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। कई घंटों की खोजबीन के बाद रविवार को युवक का शव बरामद किया जा सका।

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पूरे नगर निगम अमले को सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी अपर नगर आयुक्तों, मुख्य अभियंता, जोनल अधिकारियों, जोनल सेनेटरी अधिकारियों, सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों समेत नगर निगम के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पूरे शहर में विशेष अभियान चलाया जाए।

इस अभियान के अंतर्गत जिन नालों और मैनहोल की सफाई की गई है, लेकिन अब तक उन्हें कवर नहीं किया गया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से कवर किया जाए। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त हो चुके नालों के कवर को तत्काल सही कराया जाए। साथ ही नगर निगम द्वारा 24 घंटे नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है, ताकि इस तरह की किसी भी अन्य संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।

प्रथम दृष्टया जांच में यह स्पष्ट हुआ कि नाले की समुचित कवरिंग न होने के लिए सफाई ठेकेदार अंकित कुमार की लापरवाही है। क्षेत्रीय अभियंता की रिपोर्ट में यह लापरवाही सामने आने पर अंकित कुमार के विरुद्ध FIR दर्ज कराई गई है तथा उनकी फर्म अनिका इंटरप्राइजेज के ब्लैकलिस्ट किए जाने की कार्रवाई की गई है।

साथ ही निदेशक, स्थानीय निकाय द्वारा नगर आयुक्त की संस्तुति पर अवर अभियंता रमन कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे यदि कहीं खुले नाले या मैनहोल देखें तो तुरंत निगम को टोल फ्री नंबर 1533 पर सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button