आरएमएल ने विश्व जनसंख्या दिवस पर किया जागरूक
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने परिवार नियोजन के दिए सुझाव

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने परिवार नियोजन के उपाय बताने के साथ विश्व जनसंख्या दिवस आयोजन किया। शुक्रवार को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा “ माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही ” थीम के तहत जिला ग्रामीण स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केन्द्र, जुग्गौर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें संस्थान निदेशक प्रो. सीएम सिंह, डीन प्रो. प्रद्युम्न सिंह तथा सीएमएस प्रो.विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। वहीं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एसडी काण्डपाल के स्वागत भाषण एवं डॉ. विनीता शुक्ला द्वारा प्रस्तुत स्वरचित कविता से कार्यक्रम की शुरुआत की ।
प्रो.एसडी काण्डपाल ने परिवार नियोजन में समाज की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि माता-पिता की शारीरिक व मानसिक परिपक्वता स्वस्थ संतान के लिए अनिवार्य है । इसी क्रम में
मुख्य अतिथि निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने अपने संबोधन में विश्व की बढती जनसँख्या के दुष्प्रभाव एवं छोटे परिवार के लाभ के बारे में बताया, साथ ही उन्होंने परिवार नियोजन में पुरूषों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया।
डॉ. नीलाभ अग्रवाल द्वारा पुरुष नसबंदी (वेसेक्टॉमी) पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने वेसेक्टॉमी की प्रक्रिया, इसके दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभ को बताया तथा समाज में पुरुष नसबंदी से सम्बंधित फैली भ्रांतियों को दूर किया ।
उन्होंने बताया कि वेसेक्टॉमी एक सुरक्षित, सरल एवं स्थायी परिवार नियोजन विधि है। इससे व्यक्ति सामान्य जीवनशैली बिना किसी रुकावट के जारी रख सकता है ।
इसके पश्चात् दंपत्ति जोड़ों के बीच जनसंख्या नियंत्रण पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर प्रथम स्थान गीता एवं कृष्णा, द्वितीय स्थान प्रीती एवं रिंकू, तृतीय स्थान हसीना बानो एवं मोहम्मद नसीम ने हासिल किया ।
अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर कार्यक्रम का समापन डॉ. विनीता शुक्ला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ । इस मौके पर
कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की समस्त फैकल्टी, सीनियर रेजिडेंट्स, जूनियर रेजिडेंट्स एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।



