जीवनशैलीबड़ी खबर

मरीजों की देखभाल में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त-ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम पहुंचे केजीएमयू, मरीजों से जाना हाल 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। चिकित्सा संस्थानों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए डिप्टी सीएम की तत्परता देखने को मिल रही है। सोमवार को

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय पहुंचे। जहाँ निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को परखा। साथ ही विवि प्रबंधन के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। डिप्टी सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों की देखरेख में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सोमवार दोपहर को अचानक केजीएमयू पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सीधे मरीजों से मिले। मरीजों एवं तीमारदारों से मुलाकात करते हुए उन्होंने मरीजों का कुशलक्षेम जाना और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत भी की। डिप्टी सीएम ने अस्पताल के कई सेक्शनों का निरीक्षण किया एवं विवि प्रबंधन को साफ-सफाई, चिकित्सकीय व्यवस्थाओं एवं दवाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विवि प्रबंधन के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने की है। उन्होंने विवि प्रबंधन को निर्देश दिए कि ट्रॉमा सेंटर एवं विवि के सभी विभागों में आने वाले मरीजों की उचित देखभाल करें।

उन्होंने कहा कि मरीजों की देखभाल में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में विवि की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद, ट्रामा सेंटर सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह, डॉ. वीरेंद्र आतम, डॉ. अविनाश अग्रवाल एवं अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button