केजीएमयू में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया अखिलेश का जन्मदिन
शिविर में रक्तदाताओं से मिले अखिलेश यादव बढ़ाया हौसला

संवाददाता- गंगेश पाठक
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।
सोमवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में कुशवाहा, मौर्य, शाक्य, सैनी समाज के नेताओं और युवाओं ने एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिलेश यादव द्वारा किया गया। शिविर में कुल 107 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. तुलिका चंद्रा, डॉ. वेद प्रकाश सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक भी उपस्थित रहे। वहीं
अपने संबोधन में श्री यादव ने इस पुनीत आयोजन के लिए सभी समाज के समर्पित कार्यकर्ताओं और पीडीए परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि केजीएमयू न केवल देश बल्कि दुनिया का एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जहां से निकले डॉक्टर विश्वभर में लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब समाजवादी सरकार बनेगी तो इस संस्थान को देश-दुनिया का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थान बनाने हेतु सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए के माध्यम से देश में एकता और सामाजिक समरसता लाने का कार्य कर रही है। यह पार्टी उन सभी पीड़ित, उपेक्षित और परेशान नागरिकों को एक मंच पर लाकर सशक्त करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में कारोबार और उद्योग जगत पर आपातकाल थोप दिया गया है। देश की संस्थाओं को सस्ते में अपने करीबियों को बेचा जा रहा है और बेतहाशा निजीकरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब तक उद्योग और रोजगार के अवसर नहीं बढ़ेंगे, तब तक देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं हो सकती। श्री यादव ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि नदियों की सफाई के नाम पर भारी घोटाले हुए हैं। गोमती नदी की सफाई के लिए समाजवादी सरकार ने गोमती रिवर फ्रंट की योजना बनाई थी, जिसे भाजपा सरकार ने न केवल रोक दिया बल्कि पूरी तरह बर्बाद कर दिया।
रक्तदान शिविर में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, आकाश शाक्य, विधायक राम अवतार सैनी, बलराम मौर्य, फाखिर सिद्दीकी, फखरुल हसन चांद, राम सागर यादव, बक्कास अहमद, इरशाद अहमद, शब्बीर खान, प्रदीप कनौजिया, दामोदर मौर्य, विनीत कुशवाहा, महाराज सिंह शाक्य, संदीप सैनी, डॉ. संतोष वर्मा, दीपक सैनी, सत्येन्द्र मौर्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, नेता और समाज के लोग उपस्थित रहे।