उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

विकलांगता उन्मूलन के प्रति संस्थान प्रतिबद्ध -प्रो. सिंह

आरएमएल में विश्व क्लबफुट दिवस पर किया जागरूक

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। विश्व क्लबफुट दिवस पर जागरूक किया गया। मंगलवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के फिज़िकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य क्लबफुट जैसी जन्मजात विकृति के प्रति जागरूकता फैलाना था, जो समय पर इलाज शुरू करने पर पूरी तरह से ठीक करना है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक बच्चों की स्क्रीनिंग की गई तथा आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। वहीं संस्थान निदेशक

प्रो. सीएम सिंह, निदेशक ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों की देखभाल और शारीरिक विकलांगता उन्मूलन के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही

प्रो. वीएस गोगिया विभागाध्यक्ष पीएमआर विभाग ने बताया कि क्लबफुट की पहचान जन्म के समय ही संभव है और इसके शीघ्र इलाज के लिए जनजागरूकता एवं इलाज की उपलब्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब ऑर्थोपेडिक्स एवं पीडियाट्रिक सर्जरी के अतिरिक्त पीएमआर विभाग में भी शल्य चिकित्सा की सुविधा प्रारंभ की गई है। जिससे अब बिना शल्य चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा के साथ पुनर्वास की सेवाएं एक ही विभाग के अंतर्गत उपलब्ध हैं।

डॉ. श्रीकेश सिंह चिकित्सा अधीक्षक आरपीजी अस्पताल ने बताया कि पौन्सेटी विधि द्वारा समय पर इलाज से क्लबफुट का पूर्णतः सुधार संभव है और पुनरावृत्ति को रोकने के लिए नियमित अनुवर्ती जांच आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि क्लबफुट का इलाज बिना सर्जरी संभव है, लेकिन इसके साथ अक्सर पाए जाने वाले अन्य जन्मजात रीढ़, मस्तिष्क या सिर से संबंधित विकारों का इलाज समय पर शल्य चिकित्सा एवं उचित फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन ट्रीटमेंट के माध्यम से संभव है। इसी क्रम में

डॉ. यशवीर सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर पीएमआर विभाग ने कहा कि क्लबफुट एक सामान्य जन्मजात विकृति है जो समय पर ध्यान न देने पर आजीवन विकलांगता का कारण बन सकती है।

प्रो. दीप्ति अग्रवाल विभागाध्यक्ष पीडियाट्रिक्स एवं प्रो. पूजा गुप्ता, प्रभारी विभागाध्यक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने भी बिना किसी जटिलता के पूर्ण सुधार संभव हो सके समय पर पहचान और हस्तक्षेप की महत्ता पर बल दिया।

ऐसे लक्षण दिखे तो यहाँ करें संपर्क..

फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग कक्ष संख्या 46, ओपीडी-2,डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान विभूति खंड, गोमती नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश।कार्यदिवसों में दोपहर 2 बजे से पहले +91-522-6692127 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button