उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

आयुष राज्यमंत्री ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया

निष्ठा भाव के साथ करें रोगियों की सेवा - दयाशंकर मिश्र 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। आयुर्वेद अस्पताल की हकीकत परखी गयी। रविवार को उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन(एमओएस) डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालू ” ने एसआरएम राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बरेली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो. डीके मौर्य साथ में मौजूद रहे। वहीं

श्री दयालु ने सर्वप्रथम कॉलेज के सभागार में भगवान धन्वन्तरि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। उन्होंने चिकित्सकों से सामाजिक भाव के साथ रोगियों की सेवा करने, नवाचार एवं छात्रों में भी अच्छे चिकित्सक बनने के लिए कॉलेज के संसाधनो यथा शल्य विभाग में क्षार सूत्र चिकित्सा, पंचकर्म विभाग आदि में हो रहे कार्यों में भाग लेने व नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने डॉ. मनोज कुरील से उनके द्वारा शल्य विभाग में हो रहे कार्यो एवं अन्य विभागों में असाध्य रोगों के सफल इलाज का संदेश जनमानस तक पहुचाने का सुझाव दिया। जिससे उन जैसे अन्य रोगियों को भी लाभ मिल सके।

श्री दयालु ने शरीर रचना विभाग, पुस्तकालय, डिजिटल लाइब्रेरी, द्रव्य गुण विभाग, रस शास्त्र विभाग, पंचकर्म हॉल, शल्यक्रिया ऑपरेशन थिएटर, दंत विभाग, पैथोलॉजी, गठिया सेंटर, स्क्रीनिंग कक्ष एवं पंजीकरण कक्ष का भ्रमण कर वहां हो रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने संस्थान के जिम का भी भ्रमण किया।

स्थानीय कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने कॉलेज परिसर के लिए स्थान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आयुर्वेद निदेशालय से शिक्षा प्रभारी डॉ. संतोष सिंह, चिकित्सालय प्रभारी डॉ. चन्द्रभान सिंह, प्रो. प्रीति शर्मा, प्रो. योगेश कुमार, डॉ. अतुल कुमार, डॉ. शांतुल गुप्ता, डॉ. दीपक आहूजा, डॉ. अरुणेन्द्र सिंह, डॉ. अजय यादव, डॉ. रिकी, डॉ. मधु, डॉ. वंदना आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button