उत्तर प्रदेशधर्म-अध्यात्मबड़ी खबरराष्ट्रीय

सूचना निदेशक ने कराया सुन्दरकाण्ड पाठ कर भण्डारा 

प्रमुख सचिव ने प्रसाद वितरण कर भंडारे का किया शुभारम्भ

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर चंहू ओर भंडारा देखने को मिला। इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में सूचना निदेशक विशाल सिंह द्वारा विधि विधान से सुन्दरकाण्ड पाठ पूजन आरती के साथ भण्डारे का आयोजन किया गया।

जिसकी शुरुआत निदेशक सूचना विशाल सिंह द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन एवं सुन्दरकाण्ड पाठ से हुई। साथ ही प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने प्रसाद वितरण करते हुए भंडारे का शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े मंगल का पर्व हनुमान भक्ति, सामाजिक एकता और परोपकार की भावना से ओतप्रोत होता है, जो हमारी सांस्कृतिक पहचान का अहम हिस्सा है।

भक्ति, समर्पण और सेवाभाव से परिपूर्ण इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, वित्त एवं लेखाधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक सतीश चन्द्र भारती, जितेन्द्र प्रताप सिंह, चन्द्र विजय वर्मा सहित विभाग के कई अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button