उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

सीएचसी को मिली नई अल्ट्रासाउंड मशीन

विधान परिषद सदस्य ने किया लोकार्पण

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं। बुधवार को नवल किशोर रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने विधायक निधि से स्थापित नवीन अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर शर्मा ने कहा प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। इस लिए सीएचसी पर आधुनिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। मैं चिकित्सकों से अपेक्षा करता हूँ कि वे प्रत्येक मरीज को सम्मानजनक और समर्पित सेवाएं प्रदान करेंगे। जिससे जनता में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति भरोसा और मजबूत हो सके। वहीं

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सीएचसी पर पूर्व में स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीन कुछ समय से खराब थी। “इस विषय में जब विधायक को अवगत कराया गया तो उन्होंने तुरंत पहल करते हुए विधायक निधि से नई मशीन की स्थापना सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि

यह मशीन विशेष रूप से गर्भवतियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। अल्ट्रासाउंड की मदद से गर्भावस्था की पुष्टि, भ्रूण की स्थिति, विकास, ह्रदय गति, प्लेसेंटा व एम्नियोटिक फ्लूइड की स्थिति आदि की जानकारी मिलती है, जिससे समय रहते उचित चिकित्सीय निर्णय लिए जा सकते हैं। यह तकनीक गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं को रोकने और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने में सहायक है।

इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एपी सिंह, डॉ. केडी मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. वाईके सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिप्रा सहित सीएचसी के चिकित्सक, अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button