उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

राजधानी को मिली डेडिकेटेड पिडियाट्रिक केयर यूनिट की दी सौगात

राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय अत्याधुनिक सुविधाओं से हुआ लैस

 

डिप्टी सीएम ने पैथोलॉजी लैब, जन औधषि केंद्र का उद्घाटन कर लगाया मां के नाम पौधा

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। प्रदेश की चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक और कड़ी जोड़ दी गई है। राजधानी में डेडिकेटेड पिडियाट्रिक केयर यूनिट की सौगात दी गयी है। शनिवार को बख्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय में डिप्टी सीएम ने इस स्पेशल यूनिट का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह लखनऊ की पहली और उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिट है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य सेवाओं में काफी बदलाव हुआ है। नए अस्पताल खोले गए हैं, जहां आमजन को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस विशेष यूनिट में नवजात बच्चों को इलाज मिलेगा। 44 शैय्या वाली इस यूनिट में एमएनसीयू, जनरल पीडियाट्रिक विभाग, एलएमयू शामिल हैं।

डिप्टी सीएम ने स्पोक एंड हब मॉडल पर आधारित पैथोलॉजी लैब का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस लैब को सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व ट्रॉमा सेंटर से जोड़ा गया है। इनमें बीकेटी, इटौंजा, अलीगंज, मलिहाबाद, काकोरी, माल, गुडुंबा व जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर शामिल हैं। इस लैब को संचालन 24 घंटे होगा एवं यहां सीबीबी, लिवर, किडनी, हार्ट, हैपिटाइटिस, वायरल मार्कर सहित अन्य महत्वपूर्ण जांचें की जाएंगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में 100 बेड हैं।

44 नवीन बेड के साथ अब यह चिकित्सालय 144 शैय्या युक्त अस्पताल बन गया है। चिकित्सालय में इमरजेंसी सेवाओं का संचालन 24 घंटे किया जा रहा है। यहां 27 चिकित्सक कार्यरत हैं। साथ ही जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में भी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी शुभारंभ किया। साथ ही एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत चिकित्सालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

इस अवसर पर विधायक योगेश शुक्ला, एमएलसी पवन सिंह चौहान, डीजी हेल्थ रतनपाल सिंह सुमन, एडिशनल डायरेक्टर डॉ. जीपी गुप्ता, सीएमओ डॉ. एनबी सिंह, सीएमएस, राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय डॉ. सीके शर्मा, डॉ. एसके महाराज, चेयरमैन इटौंजा अवधेश अवस्थी, मनीष शुक्ला, वीरेंद्र सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button