उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

1 मई को उपराष्ट्रपति चुनौतियाँ मुझे पसंद हैं पुस्तक का करेंगे लोकार्पण

मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। मंगलवार को आयोजन की तैयारियों का जायजा प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर लिया।

उन्होंने कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा, यातायात, मंच, स्वच्छता, अतिथि स्वागत तथा खान- पान जैसी व्यवस्थाएं पूर्ण सजगता एवं समयबद्धता के साथ की जाएं। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से कहा कि समस्त व्यवस्थाएं उपराष्ट्रपति एवं अतिथियों की गरिमा के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बता दें कि

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रेरणादायी जीवन पर आधारित पुस्तक “चुनौतियाँ मुझे पसंद हैं” का लोकार्पण भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा 01 मई को प्राविधिक विश्वविद्यालय में आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर मौजूद कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने परिसर में तैयारी को परखा, साथ ही विश्वविद्यालय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा नरेंद्र भूषण, विशेष सचिव अन्नावि दिनेशकुमार, महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा अविनाश कृष्ण, कुलसचिव रीना सिंह सहित विश्वविद्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button