उत्तर प्रदेशकारोबारबड़ी खबर

आतंकी हमले के विरोध में लखनऊ व्यापार मण्डल ने निकाला मशाल जुलूस

सड़कों पर मशाल जुलूस निकालकर, दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर दिखाई नाराजगी

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर राजधानी में दिखा। बुधवार को लखनऊ व्यापार मण्डल के नेतृत्व में आतंकी हमले के विरोध में मशाल जुलूस निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें लखनऊ नगर इकाई,

यहियागंज बाजार का नेतृत्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र नाका बाजार का नेतृत्व पवन मनोचा, भूतनाथ बाजार का नेतृत्व देवेन्द्र गुप्ता, राजाजीपुरम बाजार का नेतृत्व उमेश शर्मा, आलमबाग व्यापार मण्डल का नेतृत्व विजय सन्मुख, बुद्धेश्वर से अजय गुप्ता, हंसखेड़ा बाजार का नेतृत्व लल्लन यादव, नटखेड़ा रोड व्यापार मण्डल का नेतृत्व मनीश अरोड़ा कैन्ट परिक्षेत्र व्यापार का नेतृत्व कुश अरोड़ा अयोध्या रोड व्यापार मण्डल का नेतृत्व सुहैल हैदर अल्वी, डालीगंज मनीश गुप्ता,

मुन्सी पुलिया बाजार का नेतृत्व मनीष वर्मा अमीनाबाद विनोद अग्रवाल अशोक मोतियानी संजय कपूर के नेतृत्व दवा मार्केट हरीश साह, लाटूस रोड व्यापार मण्डल के सतीश अग्रवाल, हीवेट रोड से अतुल त्रिपाठी, लालबाग से संजीव अग्रवाल, जनपथ रमेश मिश्रा, हजरतगंज से विनोद पंजावी, श्रीराम टावर से नीरज जौहर सदर बाजार से सतवीर सिंह राजू गोमतीनगर से राजेश सोनी चिनहट से शशी शुक्ला के नेतृत्व में बाजारों से सैकड़ो संख्या में आए हुए व्यापारियों ने पहलगाम में हुए कायारतापूर्ण आतंकी हमले का विरोध में शामिल रहे।

वहीं लखनऊ व्यापार मण्डल के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र के नेतृत्व में शाम 7 बजे गांधी प्रतिमा हजरतगंज जीपीओ पर मशाल जुलूस निकालकर हमले में मारे गये सैलानियों को श्रद्धांजलि देते हुए विरोध दर्ज कराया।

अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा क्या सरकार को नहीं मालूम था कि टूरिस्ट स्पाट पर भीड़ होती है तो फोर्स क्यों नहीं तैनात की थी। यह सब लापरवाही का नतीजा है सुरक्षा व्यवस्था की ढील है। इस समय सुरक्षा व्यवस्थ एलजी के हाथ में उन्हें अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। राजनैतिक दल केवल बयान बाजी कर कड़ी निदा कर रह जाते है। आतंकवादियों को मारने से कुछ नहीं होगा असली आतंकवादी पाकिस्तान की सेना है ठोकना है तो पाकिस्तान की सेना को ठोंका जाय। तभी कुछ होगा, यह हमला इजराइल की तरह जैसे हमास ने किया था तो उत्तर भी उसी इजराइल की तरह देना चाहिए। हम सिर्फ मरने के लिए बने हैं,

आतंकवादियों द्वारा किये गये क्रूर कृत्य पूर्ण हमले से हम सभी देशी वासी अत्यंत शोकाकुल है। परिवार के सामने ही उनके परिवार के सदस्यों के सामने ही कायराना पूर्ण ढंग से किये सामूहिक हत्याकाण्ड ने सभी को झकझोर कर द्रवित कर दिया है. आंतकवादियों के इस शर्मनाक एवं निदनीय कृत्य के विरोध में हम सभी व्यापारी बंधु एक जुटता के साथ पीड़ित परिवारों के इस असीम दुःख से उनके साथ खड़े है।

चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि कश्मीर में हुए आतंकी हमले की हम सभी व्यापारी समाज कड़ी निदा करता है।

वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हम सभी देशवासी कड़ी निदा करते है। हम यह उम्मीद करते हैं कि हमारा देश इनको सही सबक सिखायेगा। ऐसे शान्ति नहीं बैठेगा।

देवेन्द्र गुप्ता ने कहा कि इस कायराना पूर्ण हमला है इस हमले में घायल हुए लोगों के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है और दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है।

सचेतक अनिल विरामनी कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश अग्रवाल महामंत्री अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे, उमेश शर्मा, सुहैल हैदर अल्वी जितेन्द्र सिंह चैहान, ने कहा कि हमारा विरोध आतंकवाद के खिलाफ है। जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते है। यह घटना अत्यन्त निदनीय है एवं दुःखद है हम ईश्वर से प्रर्थना करते है कि उक्त परिवारों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की सहनशक्ति दे।

सचेतक अनिल विरामनी चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र कार्यवाहक अध्यक्ष सतीश अग्रवाल महामंत्री अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे, उमेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह चैहान, सुहैल हैदर अल्वी समेत साथ हजारों की संख्या एकत्र होकर व्यापारियों ने मारे गये सैलानियों को 2मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजलि दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button