उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

राजधानी में हेपाटोबिलियरी ऑनको इंटरवेंशन्स कार्यशाला

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य पर दी जानकारी

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों ने जानकारी साझा की। रविवार को एक होटल में आयोजित “हेपाटोबिलियरी ऑनको इंटरवेंशन्स” पर केंद्रित सीएमई आयोजित की गयी।

जिसे भारतीय संवहनी और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी सोसायटी द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें देश से 100 से चिकित्सा से जुड़े प्रतिभागी शामिल रहे। डॉक्टरों ने जटिल हेपाटोबिलियरी कैंसर के प्रबंधन की उन्नत रणनीतियों पर गहन चर्चा की। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. आरके धीमान निदेशक संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा किया गया। उन्होंने यकृत रोगों पर विशेषज्ञ दृष्टि ने सभी को प्रेरित किया।

साथ ही विशिष्ट अतिथि प्रो. एमएलबी भट्ट निदेशक कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टिट्यूट ने ऑन्कोलॉजी में हो रहे नवीनतम विकास पर प्रकाश डाला। मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल सेंटर से आए विशेष अतिथि प्रो. सुयश कुलकर्णी एवं प्रो. नितिन शेट्टी ने इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी में हो रहे अत्याधुनिक शोधों पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।

आयोजन सचिव डॉ. (मेजर) नितिन अरुण दीक्षित, सलाहकार इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट, केजीएमयू ने पूरे कार्यक्रम का उत्कृष्ट समन्वय स्थापित किया। कार्यक्रम में डॉ. नम्रता सिंह, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. अविनाश गौतम, डॉ. हरीश भुजाडे, डॉ. वृंतिका भारद्वाज और डॉ. दुर्गेश द्विवेदी जैसे प्रतिष्ठित वक्ताओं ने व्याख्यान दिए,

जिनमें गॉलब्लैडर कार्सिनोमा व कोलेन्जियोकार्सिनोमा की इमेजिंग तकनीकें, पीटीबीडी बनाम बायलीरी स्टेंटिंग, हेपाटोसेल्युलर कार्सिनोमा में टास बनाम टेयर की तुलना, और इंटरवेंशनल प्रक्रियाओं में विकिरण सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित किया गया। इस अवसर पर ISVIR उत्तर प्रदेश चैप्टर की जनरल बॉडी मीटिंग और चुनाव भी आयोजित किए गए।

ISVIR उत्तर प्रदेश चैप्टर के चुनाव में प्रो. विवेक सिंह को अध्यक्ष चुना गया, जबकि प्रो. मनोज कुमार को अध्यक्ष निर्वाचित (President Elect) घोषित किया गया। प्रो. नितिन अरुण दीक्षित सचिव, डॉ. अर्पित टौंक कोषाध्यक्ष, तथा डॉ. अनिल सिंह और डॉ. नम्रता सिंह संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर प्रो. प्रमोद एवं डॉ. सौरभ कुमार का चयन हुआ। कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ. सौरभ राय, डॉ. वृंतिका भारद्वाज, डॉ. ईशान कुमार, डॉ. देवांश और डॉ. स्विस कुमार सिंह शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button