उत्तर प्रदेशकारोबार

सराफा कारोबार बढ़ाने को की बैठक

इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज के साथ की चर्चा

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। सर्राफा कारोबार को बढ़ाने के लिए कारोबारियों ने बैठक की। सोमवार को इब्जा के तत्वाधान में इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज के साथ बैठक की गयी। जिसमें लखनऊ के महत्वपूर्ण सराफा कारोबारियों ने इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज के साथ सीईओ अशोक गौतम गिफ्ट सिटी अहमदाबाद से कारोबार के बारे में विचार विमर्श किया। उमेश पाटिल ने बताया कि मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज काम कर रहा है। जिनके साथ लगभग 120 टन सोने का सालाना व्यापार भी हो रहा है। लगभग 160 से ज्यादा बड़े ज्वेलर्स तथा प्रमुख महत्वपूर्ण बैंक उनके मेंबर बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि आम ज्वेलर्स किस प्रकार उनके साथ जुड़ सकते हैं और सरकार की नीतियों के साथ चलकर अपना व्यवसाय कैसे बढ़ा सकते हैं। इस पर नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी ने संगठन और आईबीएस के बीच में किस प्रकार साझेदारी के साथ सभी को जोड़ना तथा IIBX तत्वाधान में, इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन हर ज्वेलर्स को सरकारी नीतियों का फायदा पहुंचाने पर जोर दिया। इस मौके पर सराफा कारोबारियों में अमोल बंसल, अजय रस्तोगी,प्रमोद वर्मा,धर्मेंद्र गुप्ता,अजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, गोल्डी तनेजा,नीरज रस्तोगी, अनुराग केसरवानी,दीपक दुबे,अक्षत रस्तोगी, राज रस्तोगी,विनय अग्रवाल,नरेंद्र सोनी,पवन अग्रवाल, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वहीं सभी कारोबारियों ने सरकार की नीतियों के साथ कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button