उत्तर प्रदेशकारोबार

लखनऊ व्यापार मंडल इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 

उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, दी बधाई

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में व्यापारियों को शपथ दिलाई गई। सोमवार को लखनऊ व्यापार मण्डल इकाई राजाजीपुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मण्डल के अंतर्गत आने वाली, पुराना टैम्पो स्टैण्ड उद्योग व्यापार मण्डल का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने की और मंच का संचालन लखनऊ व्यापार मण्डल के महामंत्री एवं राजाजीपुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने की। कार्यक्रम में मंचासीन उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी विशाल कोहली,सौरभ शर्मा, दीपू यादव,आलोक पांडे, दीपू अग्रवाल, सुशील तिवारी, सोनू पंडित,मयंक बाजपेई,अनुराग सिंह, डॉक्टर दिनेश माथुर, संजीव चांदनी,अमित मिश्रा, सुधीर अवस्थी, कौशल त्रिपाठी राजू शर्मा दुर्गेश दिक्षित संजय सिंह भी उपस्थिति रहे। साथ ही अमरनाथ मिश्र एवं वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने संरक्षक पुष्कर पांडे संदीप कुमार ,दया नगर मिश्रा, रतनदीप,चेयरमैन दीपक सहगल, अध्यक्ष-अनूप द्विवेदी , वरिष्ठ महामंत्री जसवीर सिंह,दीपक तलवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, योगेन्द्र सिंह,निशु अरोड़ा उपाध्यक्ष, संतोष कुमार गुप्ता ,नीरजचक्रवर्ती, रिषी जैन कुलदीप तलवार पान्शुल तिवारी, नीलेश नागपाल,नीरज वासान, सुनील कृष्णनानी महामंत्री,सिद्दार्थ सिंह, विवेक कपूर, सन्ध्या सिक्का मीडिया महामंत्री, अजय गुप्ता अंशु मंत्री, संगठन मंत्री,राजेश फिलिप्स संगठन मंत्री, मिन्हाज अहमद,दीपक केवलमानी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। वहीं अमरनाथ मिश्र ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह संगठन बहुत पुराना है राजाजीपुरम पुराना टैम्पो स्टैण्ड के व्यापारियों की लड़ाई सदैव यह संगठन लड़ता रहा है, संगठन लखनऊ व्यापार मण्डल के साथ मिलकर अपने व्यापारियों की हर समस्या हल कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने नव गठित टीम को बधाई दी। पवन मनोचा ने नव गठित टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारी टीम एक माला के रूप में है जिसका हर फूल अपने में महत्वपूर्ण है सभी की भूमिका अहम होती है। हम सभी लोग संगठित होकर कोई लड़ाई लड़ते है तो वह मुकाम तक अवश्य पहुॅचती है। महामंत्री उमेश शर्मा ने कहा कि लखनऊ व्यापार मण्डल सदैव हम सभी के साथ खड़ा रहता है। जिसके लिए अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र को धन्यवाद देते हुए नव गठित टीम को बधायी दी। शपथ ग्रहण के दौरान सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button