उत्तर प्रदेशधर्म-अध्यात्म

रोजा इफ्तार में शिवपाल ने ईद के तोहफ़े में बच्चों को बाँटे कपड़े राशन किट

रोजा इफ्तार पार्टी ने दिया आपसी भाईचारे का सन्देश

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। रविवार को इंदिरानगर स्थित मस्जिद अज़हर अली इंसाफ नगर में मस्जिद कमेटी द्वारा रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन में शहर के तमाम सम्मानित रोजेदारों, उलमाओं, बुद्धिजीवियों,नेता सहित तमाम लोग शामिल रहे। वहीं मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शिवपाल यादव सहित तमाम मेहमानों का मस्जिद के सदर जनाब खालिद इस्लाम व जनरल सेक्रेटरी जनाब मुर्तजा अली सिद्दीकी, संयोजक जब शेख अफजाल अहमद, मोहम्मद आमिर किदवई , रोहित अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ राष्ट्रीय लोकदल, मोइन अहमद सिद्दीकी, डॉक्टर अख्तर सिद्दीकी, अब्दुल अहमद, जावेद सिद्दीकी, शाहिद सिद्दीकी, फहद अफजल, मोहम्मद कैफ, भोलू सिद्दीकी, तबीर अहमद सिद्दीकी, इमरान सिद्दीकी, महिला विंग की अध्यक्ष हलीमा अज़ीम नौशाबा खान द्वारा स्वागत किया गया। इफ्तार के उपरांत इमाम मोहम्मद सालेह, क़ुदरत उल्ला ख़ान मोहम्मद ज़ुबेर नसीबुद्दीन सिद्दीकी द्वारा नमाज़ अदा कराई गई। नमाज़ के उपरांत सदर खा़लिद इस्लाम, जनरल सेक्रेटरी जनाब मुर्तजा़ अली एवं संयोजक जनाब शेख़ अफ़जा़ल अहमद द्वारा मुख्य अतिथि जनाब शिवपाल यादव को अंग वस्त्र ओढाकर सम्मानित किया गया। साथ ही शिवपाल यादव द्वारा ज़रूरतमंद बच्चों को ईद के तोहफे के रूप में सेंवई शक्कर मेवा तथा कपड़े सहित राशन किट भी वितरित किया। मस्जिद कमेटी के जनरल सेक्रेटरी जनाब मुर्तजा़ अली ने बताया कि मस्जिद अज़हर अली की ओर से शहर की यह सबसे बड़ी इफ़तार पार्टी है इस इफ़तार पार्टी का उद्देश्य जहां सभी रोज़ेदारों को बिना किसी भेदभाव के एक साथ बिठाया जाता है। वही हिंदू व सिख भाइयों प्रेम प्रकाश वर्मा प्रदेश महासचिव समाजवादी पार्टी ,रोहितअग़्रवाल ,मुरलीधर आहूजा ,पूर्व मंत्री हरपाल सिंह जग्गी ,प्रदीप सिंह बाबू ,बिन्नू शुक्ला,राजेश्वर मिश्रा एडवोकेट उपस्थित रहे। जनाब मुर्तजा़ अली ने बताया कि मस्जिद कमेटी अपने सीमित संसाधनों के बावजूद गरीबों और यतीम बच्चों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। अंत में संयोजक जनाब शेख अफ़जा़ल अहमद ने सभी का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button