उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

राघवेंद्र की हत्या पर अमेठी के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा 6 सूत्रीय ज्ञापन

स्थानीय पत्रकारों ने दिखाई एकजुटता, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

 

गंगेश पाठक

अमेठी (ब्यूरो)। लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। सीतापुर जिले के महोली कस्बे में राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया है। प्रदेश भर में राघवेंद्र की हत्या का विरोध जारी है। सोमवार को अमेठी के पत्रकारों ने इस वीभत्स घटना के खिलाफ प्रेस क्लब अध्यक्ष शीतला मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। वहीं पत्रकारों ने इस कायराना हत्या की कड़ी निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग उठाई है। ज्ञापन में मांग की गई कि इस जघन्य हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाए ताकि साजिशकर्ताओं का भी पर्दाफाश हो। साथ ही, दोषियों को कड़ी सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा सुरक्षा के मद्देनजर परिवार को शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की गई। प्रेस क्लब ने प्रदेशभर में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कानून बनाने और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में कड़े निर्देश जारी करने की अपील की। इसके अलावा, पत्रकारों को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने की भी मांग रखी गई। प्रेस क्लब अध्यक्ष शीतला मिश्रा ने जिलाधिकारी अमेठी से जिले के पत्रकारों को शस्त्र लाइसेंस जारी करने की सिफारिश की, जिस पर जिलाधिकारी निशा अनंत ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें महामंत्री योगेन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विशम्भर तिवारी, मोहम्मद तौफीक, संजय सिंह, कंचन सिंह, डॉ. नृपेन्द्र त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह, रमन पांडेय, सचिन मौर्य, लक्ष्मीकांत, सर्वेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रेस क्लब मुसाफिरखाना, केके सिंह, अनिल भदौरिया, सीपी मौर्य, अनिल तिवारी, नौशाद अहमद, हम्माद सिद्दीकी, आदित्य शुक्ल, उदयभान तिवारी, नूर आलम सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button