भाले सुल्तान में पीस कमेटी की बैठक
उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक,सौहार्द बनाये रखने के दिए निर्देश

गंगेश पाठक
अमेठी। लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। आगामी होली, रमजान और ईद के मद्देनजर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बैठक की गयी। गुरुवार को भाले सुल्तान शहीद स्मारक पर उपजिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के नागरिकों, धर्मगुरुओं, पुलिस अधिकारियों, एस-10, डिजिटल वॉलंटियर्स और ग्राम प्रहरियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी पंकज कुमार ने लोगों से आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही, उन्होंने पुलिस विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह ने बैठक में मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी फैलने से पहले ही उसे रोका जा सके। स्थानीय नागरिकों और धर्मगुरुओं ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया और कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाना सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।