विधायक ने कुष्ठ रोगी खोजी अभियान को दिखाई हरी झंडी, किया रवाना
कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक करना जरूरी- मुकेश शर्मा

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में कुष्ठ रोग खोजी अभियान की शुरुआत की गई। शनिवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगी खोजी अभियान का शुभारंभ विधायक मुकेश शर्मा, सदस्य विधान परिषद द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवल किशोर रोड पर किया गया। विधायक ने कुष्ठ जागरूकता रैली और अभियान में लगी टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग समय-समय पर कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान करता है। जिससे कि समय से रोग की पहचान हो और रोगी को दिव्यान्गता में जाने से रोका जा सके। इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों को कुष्ठ के लक्षण और इलाज की सही जानकारी देते हैं। यही प्रयास रहा तो तय समय पर जनपद से इस बीमारी का उन्मूलन हो जायेगा। कुष्ठ रोग के प्रति समाज को जागरूक करना बहुत जरूरी है क्योंकि इसको लेकर लोगों में बहुत से भ्रांतियां व्याप्त हैं । राज्य कुष्ठ अधिकारी डा. जया देहलवी ने बताया कि 14 दिवसीय कुष्ठ रोगी खोजी अभियान एक से 12 मार्च और 17 से 18 मार्च तक चलेगा । यह अभियान लखनऊ, एटा, आगरा, वाराणसी सहित 47 जनपदों में चलाया जायेगा। बैक्टीरिया द्वारा होने वाला यह रोग संक्रामक होता है । इसका इलाज मल्टी ड्रग थेरपी द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क किया जाता है । कुष्ठ रोग के लक्षण आने पर क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता या एएनएम से सम्पर्क करें या पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज कराएं । सही इलाज न कराने से निश्चित दिव्यांगता आ जाती है जो कभी ठीक नहीं होती । दिव्यांगता की स्थिति में करेक्टिव सर्जरी निःशुल्क होती है । वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनबी सिंह ने कहा कि 14 दिवसीय अभियान का संचालन करने के लिए 4569 टीमें और 867 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं । वर्तमान में जनपद में कुष्ठ से पीड़ित कुल 227 मरीज हैं। साल 2024-25 में कुष्ठ के 256 नए मरीज ढूँढे गए थे। कुल 200 मरीजों का इलाज पूरा हो चुका है और वह कुष्ठ मुक्त हो चुके हैं। कुष्ठ से दिव्यांग हुए रोगियों सरकार द्वारा पेंशन की सुविधा भी उपलब्ध है। जिला कुष्ठ अधिकारी डा. एके सिंघल ने कहा कि यह अभियानबी सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चलेगा। हर टीम में एक आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक पुरुष कार्यकर्ता होंगे। टीम द्वारा घर- घर जाकर लक्षणों के आधार पर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी और चिन्हित संभावित कुष्ठ रोगियों को संदर्भन पर्ची के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जाएगा जहां वरीयता के आधार पर उनका इलाज किया जाएगा । इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. वाई के सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. शिप्रा, जिला कुष्ठ सलाहकार डॉ. शोमित सिंह, सीएचसी के चिकित्सक और स्टाफ, आशा कार्यकर्ताएं, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के कर्मचारी और सहयोगी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के प्रतिनिधि मौजूद रहे।