डिप्टी सीएम ने उप्र मराठी समाज संस्थापक को किया सम्मानित
सनातन धर्म समागम में मिला सम्मान

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में सनातन धर्म समागम समारोह आयोजित किया गया। रविवार को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के तरुणेश बौद्ध की अध्यक्षता में इंटेक्चुअल फाउंडेशन के सहयोग से सहकारिता भवन में सनातन धर्म समागम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि ओपी श्रीवास्तव सदस्य विधानसभा मौजूद रहे। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डॉ अतुल कृष्णा,ने प्रो विश्वनाथ मिश्रा द्वारा उत्तर प्रदेश मराठी समाज संस्थापक अध्यक्ष उमेश पाटिल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मराठी समाज उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष,प्रवक्ता गजानन माने पाटिल, संरक्षक भानुदास पाटिल, महामंत्री सचिन माळी, नगर अध्यक्ष सागर जाधव, संरक्षक जयचंद पाटिल, प्रफुल पाटील सहित अन्य मराठी समाज के लोग उपस्थित रहे। वहीं उमेश कुमार पाटील बताया गया कि 400 वर्ष पूर्व छत्रपती शिवाजी महाराज के समय से ही मराठा समाज अपने राष्ट्र, धर्म व संस्कृति के लिये संघर्ष करता रहा है और आज भी मराठा समाज गणेश उत्सव के माध्यम से धर्म को शिवजयंती के माध्यम से राष्ट्रभक्ति के साथ संगम एवं महाराष्ट्र दिवस के रूप मे अपनी संस्कृती को बढाने का कार्य लगातार करता आ रहा है।