उत्तर प्रदेशकारोबार

कॉलेज में छात्रों को व्यापार करने का सिखाया हुनर 

 शिक्षा समर्थन उत्सव के तहत छात्रों में जगाया स्किल 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में छात्रों को व्यापार करने का हुनर सिखाया गया। शुक्रवार को नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रबंधन अध्ययन संकाय ने सीआईआई, यंग इंडियंस युवा के सहयोग से एथेना का भव्य उद्घाटन किया। जिसमें “शिक्षा, समर्थन और उत्सव” थीम के तहत यह आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के “सहकारी वर्ष” के अनुरूप सहकारी संस्थानों की भूमिका को प्रदर्शित करता है। जिससे आर्थिक स्थिरता, समुदायों के सशक्तिकरण,समावेशी विकास को बढ़ावा देने में सहायक होता हैं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह प्राचार्य ने कहा कि एथेना 2.0 सिर्फ एक शैक्षणिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह एक परिवर्तनकारी मंच है, जहां छात्र व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि संवाद कौशल एवं व्यावसायिक समझ को विकसित करेंगे। सहकारी संस्थाएँ और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में कैसे मदद कर रही हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नवाचार के माध्यम से व्यवसाय को फिर से परिभाषित करने की शक्ति छात्रों के हाथों में है। कार्यक्रम के दौरान सीए सागर त्रिपाठी, अध्यक्ष युवा, सम्राट मरवाहा, अध्यक्ष और शज्योत्सना सिंह, प्रबंध निदेशक, सीपी ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स एवं निदेशक, ज्ञानधारा इंडस्ट्रीज प्रा. लि. ने अपने वक्तव्य मे महाविद्यालय क छात्रों द्वारा चयन किए गए इस विषय की सराहना की, तथा आजादी से पहले की प्रतिकूल स्थिति एवं उसके पश्चात सहकारी क्रांति द्वारा उनके समाधान की चर्चा की।”सहकार से समृद्धि” के आदर्श वाक्य को ध्यान में रखते हुए छात्रों को सहकारी संस्थानों के प्रभाव और सफलता की कहानियों का अन्वेषण करने का अवसर प्रदान करता है। साथ ही प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनियों के माध्यम से यह आयोजन विश्लेषणात्मक सोच को बढ़ावा देने, संवाद कौशल को निखारने और उद्यमशीलता की मानसिकता विकसित करने के लिए किया गया। वहीं कार्यक्रम के पहले दिन “हिस्टोरिया डी कोऑपरेटिव्स” का आयोजन किया गया, जो एक केस स्टडी प्रतियोगिता थी। इसमें प्रबंधन छात्रों ने भारत में सहकारी संस्थानों की प्रेरणादायक सफलता की कहानियां रचनात्मक रूप से प्रस्तुत कीं। एक अन्य प्रमुख आकर्षण “एलेवेटर पिच द लोन मार्केटियर” रहा, जो एक ऊर्जावान प्रतियोगिता थी, जिसमें प्रतिभागियों की मार्केटिंग और प्रभावशाली बिक्री प्रस्तुतियों को परखा गया। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन कुमार संकल्प, सुवि राज सिंह, सागर त्रिपाठी कॉलेज के वरिष्ठ संकाय सदस्यों द्वारा किया गया। दूसरे दिन “बिज़फ्यूजन कार्निवल”, एक उद्यमिता मेले का आयोजन में छात्र अपने स्वयं के बाजार स्थापित कर उत्पादों की बिक्री, प्रचार रणनीतियों का क्रियान्वयन और लागत विश्लेषण जैसी व्यावसायिक गतिविधियों को प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button