उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

आरएसएस के पूर्व सह क्षेत्र संघ संचालक रामकुमार का निधन

संघ में फैली शोक की लहर

 

फ़ाइल फोटो संलग्न..

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। संघ के पूर्व क्षेत्र संचालक राम कुमार के निधन पर शोक की लहर फ़ैल गयी। बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के पूर्व सह क्षेत्र संघसंचालक रामकुमार का प्रातः उनके आवास पर निधन हो गया। राम कुमार का जन्म 19 जुलाई 1943 को सीतापुर में हुआ था। इन्होंने शिक्षा एमएससी गणित से कमलापुर इंटर कॉलेज सीतापुर में गणित के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत करते रहे। रामकुमार ने 1970 में संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष, 1972 में संघ शिक्षा द्वितीय वर्ष किया था। उसके बाद सतत संघ कार्य में लग रहे। इन्होने आपातकाल के समय 4 दिसंबर 1975 को आपको जेल में बंद कर दिया गया, लेकिन वहां पर उनकी योग्यता को देखते हुए डिप्टी जेलर अपने बच्चों को गणित पढ़ाने के लिए 1 घंटे के लिए रामकुमार को अपने बंगले भेजते थे। रामकुमार ने संघ में तहसील कार्यवाह, सीतापुर के जिला कार्यवाह एवं विभाग कार्यवाह के दायित्व का निर्वहन किया। 1996 में अवध प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह, सन 2000 में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र कार्यवाहक और सन् 2021 में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह क्षेत्र संघचालक का दायित्व को संभाला। इसके अलावा इन्होने राम मंदिर आंदोलन को लेकर 7 अक्टूबर 1984 को अयोध्या में हुई पहली संकल्प सभा में रामकुमार ने भाग लिया। उसके बाद 14 अक्टूबर 1984 को लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क में जब राम-जानकी रथ आया, तो वहां पर विशाल जनसभा हुई।जिसमें उनकी सक्रिय भागीदारी रही । रामकुमार राम मंदिर के सभी आंदोलन में भाग लेते रहे। संघ कार्य में आजीवन संलग्न, स्वयं के प्रति कठोर किन्तु दूसरों के लिए के प्रति उदार, परिश्रमी, अनुशासित, कुशल वक्ता और श्रेष्ठ संगठक रामकुमार के देहावसान पर संघ परिवार ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button