महाकुम्भ में बसों का संचालन देख महाराष्ट्र की टीम हुई आकर्षित
नासिक कुम्भ में परिवहन निगम प्लान अपनाने को किया आमंत्रित

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। प्रयागराज महाकुम्भ में उप्र परिवहन निगम ने अन्य राज्यों का ध्यानाकर्षण किया है। आगामी महाराष्ट्र राज्य के नाशिक जनपद में होने वाले कुम्भ को लेकर एमएसआरटीसी और ज़िला प्रशासन की टीम प्रयागराज कुंभ के स्टडी टूर पर पहुंची। जहाँ पर प्रयागराज कुम्भ की भव्यता और दिव्यता को देखकर महाराष्ट्र की टीम आश्चर्यचकित हो गई। जिसमें महाराष्ट्र वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की कुम्भ मेले में लगाए गए 8500 बसों के प्लान के साथ-साथ 750 शटल बस संचालन और उनके मार्गवार प्लान का अध्यन किया। साथ ही परिवहन निगम के अस्थायी बस स्टेशन का भ्रमण कर वहाँ उपलब्ध यात्री सुविधाओं जैसे चकर प्लेट पेयजल पूछताछ खोयापाया कैंटीन को परखा। इसके अलावा 500 बेड की छमता वाले जर्मन हैंगर की सुविधा ने ध्यानआकर्षित किया। भ्रमण टीम में एमएसआरटीसी दिविजनल मैनेजर अरुण सिया और प्रदीप ने नाशिक कुम्भ में प्रयागराज कुंभ के सफलतम और उत्कृष्ट प्लान को नाशिक की भौगोलिक परिदृश्य को आत्मसात करते हुए उप्र अधिकारियों को आमंत्रित किया है । जिसमें यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों में मेलाधिकारी गौरव वर्मा , प्रधान प्रबंधक अमर नाथ सहाय और नोडल शटल बस अनुराग यादव को अपने अनुभव का योगदान देने के लिए नाशिक आने के लिए आग्रह किया।