डायलिसिस मशीन की शुरुआत से मरीजों के इलाज में होगी आसानी- मुक्तिनाथानंद
विवेकानंद अस्पताल सचिव ने 7 नई डायलिसिस मशीनों के किया उद्घाटन

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में स्थित विवेकानन्द अस्पताल नित नई कड़िया जोड़ने में लगा हुआ है। सोमवार को विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान आम जनमानस की सेवाओं में विस्तार करते हुए नेफ्रोलॉजी विभाग में 7 नई अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनों की शुरुआत की है। जिसे संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द महाराज ने विधिविधान से वैदिक मंत्रोच्चारण, के साथ दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देबाशीष शाहा अस्पताल अधीक्षक एवं विभागाध्यक्ष के साथ ही साथ संस्थान के चिकित्सक, अधिकारी, कर्मचारी एवं उपचारिकायें मौजूद रही। साथ ही संस्थान सचिव मुक्तिनाथानंद ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह सबसे उन्नत नवीनतम तकनिक से युक्त 7 नयी डायलिसिस मशीन लगने से मरीजों को डायलिसिस कराने में सुविधा होगी और साथ ही साथ उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि सस्था लखनऊ एवं आसपास के लोगो को उत्कृष्ट सेवायें देने के सदैव तत्पर रहेगी। इसी क्रम में संस्थान के डा. देबाशीष शाहा, अस्पताल अधीक्षक और विभागाध्यक्ष, नेफ्रोलॉजी विभाग ने 7 नई डायलिसिस लगाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उन्होंने स्वामी मुक्तिनाथान्द के अनुकरणीय पहल की सराहना की।