उत्तर रेलवे ने प्रयागराज संगम स्टेशन की 7 गाड़ियां की निरस्त
भारी भीड़ के चलते महाकुम्भ के लिए बंद हुई रेलवे सेवा

प्रयागराज महाकुम्भ। लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़।महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 7 गाड़ियां निरस्त कर दी हैं। सोमवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे कुलदीप तिवारी ने बताया कि प्रयागराज जिला प्रशासन के आदेश अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयाग राज संगम स्टेशन पर 17 फरवरी से 28 फरवरी रात्रि 12 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के तहत चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेनों के हैवी कंजेशन के कारण लखनऊ मंडल से प्रारंभ होने वाली व होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जिसमें गाड़ी संख्या 54254/54253 लखनऊ प्रयागराज संगम लखनऊ 18 फरवरी से 20 फरवरी तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 54214/54213 जौनपुर प्रयागराज संगम जौनपुर 18 फरवरी से 20 फरवरी निरस्त की गयी है। गाड़ी संख्या 54375/54376 प्रयाग संगम जौनपुर प्रयागराज संगम 18 फरवरी से 20 फरवरी निरस्त है। गाड़ी संख्या 14201 जौनपुर रायबरेली इंटरसिटी 17 से 20 फरवरी निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 14202 रायबरेली जौनपुर इंटरसिटी 18 फरवरी से 20 फरवरी तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 54264 सुल्तानपुर वाराणसी पैसेंजर 18 फरवरी से 20 फरवरी तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 54263 वाराणसी सुल्तानपुर पैसेंजर 17 फरवरी से 20 फरवरी तक निरस्त रहेगी।