भूकंप के झटके से हिली दिल्ली, बाहर भागे लोग
पीएम मोदी ने भूकंप से सतर्क शांत रहने की अपील की

दिल्ली। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। देश की राजधानी दिल्ली में आये भूकंप से धरती हिल गयी। जिसमें लोगों की सुबह भूकंप की दहशत में हुई। जिसमें लोग घर से बाहर निकल कर खड़े हो गए और घबराहट भरा पल के साये में खड़े रहे । सोमवार की सुबह करीब 5:36 बजे दिल्ली एनसीआर में आए भूकंप समेत उत्तर भारत के कई इलाके कांप गए। साथ ही भूकंप से अधिक लोगों को एक डरावनी आवाजों से लोग सहम गए।भूकंप के दौरान जमीन के भीतर तेज गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनी गई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। वहीं भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने लोगों से संभावित झटकों के प्रति सतर्क, शांत और सुरक्षित रहने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने, संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। गनीमत ये रही कि इस भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
जानें भूकंप आने पर क्यों आती तेज गड़गड़ाहट की आवाज..
विशेषज्ञों ने बताया है कि किस वजह से यह आवाज सुनाई दी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप के दौरान, जमीन कंपन करती है, जिससे छोटी अवधि की भूकंपीय तरंग गति पैदा होती है जो हवा तक पहुंचती है और ये ध्वनि तरंग बन जाती है। ये ध्वनि तरंग वायुमंडल में कंपन पैदा कर सकती हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र जितना उथला या कम गहराई में होगा, उतनी ही ज्यादा ऊर्जा सतह तक पहुंच सकती है। उच्च आवृत्ति वाली भूकंपीय तरंगे जमीन से होकर गुजरती हैं, इसकी वजह से ही भूकंप के दौरान गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देती है। दिल्ली में आए भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर महज पांच किलोमीटर अंदर ही था, जिसके कारण लोगों को तेज आवाज सुनाईं दी।