
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में जटिल रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पदयात्रा निकाली गयी। रविवार को इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन लखनऊ शाखा के तत्वावधान में ‘नवाब-ए-वाक’ थीम के तहत जागरूकता पदयात्रा निकाली गयी। जिसका इस पैदल मार्च का उद्देश्य आमजन को जटिल रोगों की गंभीरता से अवगत कराना था। यह पदयात्रा 1090 चौराहे से प्रारंभ होकर होटल ताज तक जाकर पुनः 1090 चौराहे पर समापन किया गया । वहीं इस मौके पर शहर के 100 से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया। जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. तनमय घटक, डॉ. सुहैल सरवर सिद्दीकी, डॉ. मुस्ताशिन मलिक, डॉ. पुष्पराज सिंह एवं डॉ. शिवम श्रीवास्तव शामिल रहे। पदयात्रा के दौरान चिकित्सकों ने जटिल रोगों की पहचान, उनके इलाज एवं रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की। साथ ही इस पदयात्रा में उपस्थित लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की और जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया गया।