बच्चों के कैंसर को हराने के लिए समय पर इलाज जरुरी – डॉ. बसंत कुमार
पीजीआई में मना अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में डॉक्टर ने बाल कैंसर दिवस पर जन जागरूकता अभियान चलाया। शनिवार को एसजीपीजीआई के टेलीमेडिसिन विभाग प्रेक्षागृह में अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस का आयोजन किया गया। जिसका संचालन पीडियाट्रिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष डा. बसन्त कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रो.आरके धीमन एवं डॉ.शालीन कुमार डीन द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरआत की गयी । साथ ही कैंसर ग्रसित बच्चों की देखरेख करने वाली संस्था कैनकिड प्रतिनिधि मौजूद रहे। बता दें कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में होने वाले कैंसर के बारे में जागरूक करना तथा सही इलाज के बारे में जानकारी प्रदान करना था । कार्यक्रम के दौरान कैंसर से स्वस्थ हुये बच्चों के अभिभावक और कैंसर उपचार वाले बच्चें आयोजन में मौजूद रहे।वहीं डा बसन्त कुमार ने बताया कि कैंसर का सही समय पर इलाज होने से बच्चों के कैंसर को हराया जा सकता है और बच्चे सामान्य जीवन व्यतीत कर सकते हैं। इसी क्रम कार्यक्रम में प्रो.धीमन एवं डॉ.शालीन कुमार ने अपने सम्बोधन में जानकारी साझा की। इस मौके पर डॉ. राधा,योगिता (कैनकिड) डा.अन्जू वर्मा, डॉ.रोहित,डॉ.राहुल और डॉ.पूजा,नर्सिंग स्टाफ तथा डायटिशियन समेत सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा संस्थान परिसर में जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ, छात्र छात्राएं व बच्चों के अभिभावक शामिल रहे।