संघ ने चालक परिचालकों का कम दर से भुगतान होने पर उठाई मांग
प्रबंध निदेशक से लगाई गुहार, चालक परिचालकों में नाराजगी

फ़ाइल फोटो संलग्न..
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। परिवहन निगम में संविदा चालक परिचालकों का कम दर से भुगतान किये जाने पर संघ में नाराजगी व्याप्त हो गयी है। शुक्रवार को उप्र रोडवेज कर्मचारी कल्याण संघ अध्यक्ष डीके त्रिपाठी ने राज्य सड़क परिवहन निगम राज्य मुख्यालय के प्रबंध निदेशक को पत्र जारी करते हुए मांग की है। जिसमें उन्होंने कहा कि संविदा चालकों को भुगतान की सामान्य दर रू.2.07 पैसे है, एवं संविदा परिचालकों को भुगतान की समान्य दर रूपये 203 पैसे प्रति किमी है। जिसमें 4 पैसे प्रति किमी भुगतान दर में अन्तर होने से वह तर्क एवं न्याय संगत नहीं है। अध्यक्ष ने बताया कि उत्कृष्ट श्रेणी के चालकों परिचालकों को माह में 6000 किमी और 24 दिन डियूटी की अनिवार्यता है, यदि शेड्यूल स्टेशन के अनुसार बस का संचालन 6000 किमी अधिक होता है, तो उसका कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं दिया जाता और यही नहीं अतिरिक्त भुगतान के लिए 1 दिन अर्थात 25 दिन ड्यूटी करना होता है। जिससे 25 दिन ड्यूटी करने के उपरान्त जो अतिरिक्त किमी का भुगतान किया जाता है। डीके त्रिपाठी ने कहा कि वह भी सामान्य दर से भी कम रू. 1.75 प्रति किमी की दर से किया जाता है। उन्होंने कहा कि चालक को 32 पैसे प्रति किमी कम तथा परिचालक को 28 पैसे प्रति किमी कम की दर से भुगतान किया जाता है। यह व्यवस्था लागू होने से कर्मचारियों के हित में नहीं है। जबकि परिवहन निगम में उत्कृष्ट श्रेणी के चालकों-परिचालकों से निर्धारित मानक से अधिक ड्यूटी लेकर भुगतान सामान्य दर से भी कम दर पर करके, उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इससे कर्मचारियों में भारी नाराजगी व्याप्त हो गयी है। जिस तरह से महाकुम्भ में युद्ध स्तर पर चालक परिचालक कार्य कर रहें हैं। उनका मनोबल बनाये रखने के लिए शासन प्रशासन को चालक परिचालकों हित ध्यान में रखते हुए संज्ञान लेना होगा। जिससे परिस्थितियों अनुकूल न बन सके। इस व्यवस्था के लागू होने से चालक परिचालकों में काफी निराशा की स्थिति बनी हुई है।