एनबीआरआई में विषय विशेषज्ञों के लिए कला विज्ञान पर कार्यशाला
विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 25 प्रतिभागी हुए शामिल

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में कला विज्ञान में निपुण बनाने के लिए कार्यशाला की गयी। गुरुवार को राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान द्वारा शिक्षकों व विषय विशेषज्ञों के लिए ‘वनस्पति नामकरण की कला एवं विज्ञान’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विभिन्न महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों से 19 महिलाए और छह पुरुषों सहित कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वहीं संस्थान के पूर्व वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ एलबी चौधरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को वानस्पतिक नामकरण के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम में एनबीआरआई के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. संजीव नायका ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा अतिथि का परिचय कराया। कार्यशाला के संयोजक एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. विजय वी. वाघ ने कार्यशाला की उत्पत्ति, उद्देश्य एवं लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एलबी चौधरी ने दो अलग-अलग सत्रों में प्रतिभागियों से बातचीत करते हुए वानस्पतिक नामकरण के विभिन्न नियमों और सिद्धांतों के साथ-साथ वर्गीकरण संबंधी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए। प्रतिभागियों को एनबीआरआई हर्बेरियम एवं अभिदर्शन भ्रमण के माध्यम से संस्थान की गतिविधियों से भी अवगत कराया गया।कार्यक्रम का समापन प्रमाणपत्र वितरण और डॉ. संजीव नायका के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।