विश्व कैंसर दिवस पर बढ़ते प्रदूषण को बताया कैंसर होने की वजह
विश्व कैंसर दिवस पर आईएमए भवन में जागरूकता संगोष्ठी

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने शहरों में बढ़ते प्रदूषण को कैंसर होने की वजह बताई। मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस पर आईएमए द्वारा कैंसर जागरूकता व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आईएमए लखनऊ की अध्यक्षा डा. सरिता सिंह ने अतिथियों के स्वागत उद्बोधन में कहा कि कैंसर जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारी को डिटेक्ट करने व रोकने और इसकी रोकथाम करने व जागरूकता फैलाने के लिए हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कैंसर होने की वजह तंबाकू सेवन करना, ज्यादा वजन होना,सब्जियों,फलों का सेवन कम करना,शराब का सेवन करना और शहरो में बढ़ते प्रदुषण होने से कैंसर हो सकता है। साथ ही डा. शैलेद्र कुमार यादव ने लंग कैंसर पर, डा. यूएस पाल ने ओरल कैंसर पर,डा निशा सिंह ने स्त्री रोग कैंसर पर जानकारी साझा की।. इसी क्रम में डा. विवेक कुमार सक्सेना प्लास्टिक सर्जन द्वारा सभी कैंसर पीडित मरीजो का निःशुल्क हेयर ट्रोस्प्लानट एवं स्किन उपचार करने को कहा। डा.राजेद्र प्रसाद ने भी कैंसर के बारे में,डा.विजय कुमार कैंसर होने के लक्षण बताये। डा. राकेश सिंह ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी की रोकथाम करने के लिए जागरूकता लाने के लिए बहुत तरह की सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ द्वारा विभिन्न कैम्प रैली लेक्चर और सेमिनार आदि चलाये जातें है। इसी क्रम में सचिव आईएमए लखनऊ ने आये हुए वक्ताओ व जनता को धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस मौके पर डा. वीरेन्द्र कुमार, डा. शाश्वत विधाधर, डा अर्चिका गूप्ता, डा राजीव सक्सेना उपस्थित रहे।