उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

मुख्य वाणिज्य प्रबंधक रेलवे पहुंचे प्रयागराज

बसंत पंचमी की तैयारियों को ले लिया जायजा 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने प्रयागराज का निरीक्षण किया। रविवार को उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस नई दिल्ली से प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नरसिंह दास का प्रयागराज पहुंचे। जहाँ उन्होंने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, कुलदीप तिवारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ मंडल के प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जं. एवं प्रयागराज संगम स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही स्टेशनों पर बसंत पंचमी पर्व स्नान के तहत भीड़ प्रबंधन एवं यात्री सुविधाओं की तैयारी को परखा।निरीक्षण के प्रमुख बिन्दुओ में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने प्रयाग जं. स्टेशन पर एकीकृत कमांड सेंटर का अवलोकन किया तथा वहां की कार्यवाहियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्टेशनों पर टिकट काउंटर, यात्री आश्रय, एटीवीएम मशीन,यूटीएस ऑन मोबाइल, शौचालय, प्रतीक्षालय, खानपान के स्टॉल एवं रिफ्रेशमेंट रूम तथा आहार एवं यात्री सेवा से जुड़े हुए सभी स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशनों पर स्थित संरक्षा कार्यालयों में जाकर वहां की कार्य प्रणाली को परखा एवं वहां रखे अभिलेख तथा सूचनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करने की सलाह दी। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने स्टेशनों पर स्थित मेला चिकित्सा केंद्र में जाकर रोगी यात्रियों के उपचार की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की तथा स्टेशनों पर आपातकालीन एवं आकस्मिक व्यवस्थाओं को भी परखा। उन्होंने स्टेशनों के प्लेटफार्म और परिसर का निरीक्षण करते हुए विशेष पर्व दिवस एवं सामान्य दिनों में यात्री तथा भीड़ प्रबंधन की सभी नीतियों को परखा एवं उनकी समीक्षा करते हुए अपने आवश्यक दिशा निर्देश पारित किए।महाकुंभ के सफल आयोजन की दिशा में भारतीय रेल तथा उत्तर रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कर्मचारियों से संवाद किया तथा उन सभी को अपना उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करने और आने वाले तीर्थ यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों की यात्रा को सुखद तथा यादगार बनाने की बात को प्रमुखता से कहा। इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ एसएम शर्मा ने फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर 3 फरवरी यानि कल को बसंत पंचमी के अवसर पर आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के उचित प्रबंध की व्यवस्थाओं को परखा साथ ही स्टेशन पर तैनात वाणिज्य एवं आरपीएफ के कर्मचारियों को और अधिक सेवा भाव के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button