उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पंचायत भवन सामग्री का लिया जायजा

डोर टू डोर कचरा न देने वालों को प्रेरित करने के दिए निर्देश 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में स्वच्छ भारत मिशन को गतिशील बनाने को निर्देश दिए गए। गोसाईगंज ग्राम पंचायत के निर्माणाधीन पंचायत भवन का जायजा लिया। रविवार को जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी अय्यर द्वारा जनपद के विकास खंड गोसाईगंज की ग्राम पंचायत बक्कास में निर्मित आरआरसी का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र आरआरसी का निरीक्षण करते हुए वहां पर कार्यरत केयरटेकर एवं सोर्स सेग्रीगेशन का कार्य करने वाले महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से संवाद किया। साथ ही ग्राम पंचायत के सभी परिवारों से डोर टू डोर कलेक्शन प्रारंभ कराए जाने के लिए निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के एवज में यूजर चार्ज स्वच्छता शुल्क निर्धारित किए जाने पर भी जोर दिया गया। साथ ही जिन परिवारों द्वारा डोर टू डोर कलेक्शन के दौरान कूड़ा नहीं दिया जा रहा है। उन्हें भी प्रेरित किए जाने के निर्देश दिये। डोर टू डोर कलेक्शन में गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग देने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया जाए। साथ ही खंड विकास अधिकारी गोसाईगंज को निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायत के निवासियों की अधिकता में स्वच्छता का ऑडिट कराना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए की ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर एक समिति बनाना सुनिश्चित किया जाए जिसमें संभ्रांत और भिन्न भिन्न क्षेत्र के लोगों को शामिल किया जाए। एकत्रित किए गए स्वच्छता शुल्क धनराशि से सभी ग्राम पंचायतों में फागिंग मशीन, एंटी लार्वा मशीन और अन्य सफाई के उपरकणों की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। तदोपरांत जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा ग्राम पंचायत में निर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया व साथ ही ग्राम वासियों से स्वच्छता के संबंध में संवाद किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज, जिला पंचायत अधिकारी, खंड विकास अधिकारी गोसाईगंज व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button