व्यापारी परिवार के उत्सव में पदाधिकारी हुए सम्मानित
पदाधिकारियों को मिला व्यापारी रत्न सम्मान, खिले चेहरे

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में व्यापारियों को व्यापारी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। गुरुवार को लखनऊ व्यापार मण्डल द्वारा शहर के एक रिसार्ट में व्यापारिक पारिवारिक उत्सव मनाया गया। जिसमें सभी व्यापारी अपने-अपने परिवारों के साथ उपस्थिति होकर बड़े हर्ष उल्लास के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता की। व्यापारियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम हर वर्ष होने चाहिए जिससे एक दूसरे परिवारों से मिल जुल कर एक दूसरे को नये साल की बधाई एवं स्वादिष्ट भोजन एवं मौज मस्ती करने का अवसर मिलता रहे। मीटिंग तो हर माह होती है इस तरीके के कार्यक्रमों का अवसर नये साल में ही आता है। वहीं मंच का संचालन करते हुए पवन मनोचा ने बताया कि आज जो कार्यक्रम हो रहा है उसमें सभी व्यापारी अपने परिवार के साथ पिकनिक के रूप में व्यापार मण्डल परिवार के साथ आये हुए है। जिसमें बच्चों के लिए खेल कूद प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए हाऊजी, युवाओं का क्रिकेट मैच एवं वरिष्ठ व्यापारियों को व्यापारी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने उपस्थित वरिष्ठ व्यापारियों को व्यापारी रत्न सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि यह वह योद्धा है जो कि व्यापारी समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी कर्तव्य परायणता, सदविचारों, सद्प्रयास एवं लोग व्यवहार में समाहित व्यापारी समाज हित की भावना को रखते हुए व्यापार मण्डल एवं व्यापारी समाज को ऊंचाईयों तक पहूंचाने में अहम भूमिका निभाते रहें है। उन्होंने कहा कि आज हम इन लोगों का सम्मान करके गर्व का अनुभव करतें है। कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मण्डल द्वारा लकी ड्रा कूपन की व्यवस्था की गयी। इसके अलावा परिवारों को लकी ड्रा कूपन के माध्यम से उपहार दिया गया जो काफी उत्साहित माहौल था। महिला मूजिकल प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें महिमा रज़ारनी, द्वितीय मुस्कान आस्वानी, तृतीया कुमारी यशी भारद्वाज ने जीत दर्ज की पति अपनी पत्नी को उठाकर चलने में प्रथम स्थान सौरभ शर्मा द्वितीय मोहित तीसरे स्थान पर अरविन्द पाठक रहे। पुरुष प्रतियोगिता में लखनऊ व्यापार मंडल के साथ लखनऊ युवा व्यापार के साथ कबड्डी प्रतियोगिता करायी जिसमें पवन मनोचा की टीम ने जीत दर्ज की पुरुष मूजिक प्रतियोगिता में मनीष गुप्ता ने प्रथम स्थान दर्ज की युवराज गुप्ता ने कई लोगों की आवाज़ निकाल कर अचंभित कर दिया जिसके लिए चेयर मैंन ने सम्मानित किया। पिकनिक में मुख्य रूप से चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, अमरनाथ मिश्र, पवन मनोचा, देवेन्द्र गुप्ता, सतीश कुमार अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, अनुराग मिश्र, अभिशेष खरे, उमेश शर्मा,सुशील तिवारी, शशि प्रकाश शुक्ल, युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता, अरविन्द पाठक, सुमित गुप्ता, प्रियांक गुप्ता, रामकुमार वर्मा, रमेश मिश्र, राजीव अग्रवाल, इन्द्रजीत सिंह, देव कुमार शुक्ल, मोहम्मद हसीब बबलू, सन्दीप कान्त राजन, सुरेश कुमारी, रविन्द्र गुप्ता, श्याममूर्ति गुप्ता, विनय कुमार जैन, पिन्टू गुप्ता, दीपक सहगल, ऋषभ गुप्ता, विजय शर्मा, अनूप द्विवेदी, रंजीत गुप्ता, सौरभ शर्मा, गौतम आहूजा, अरविन्द चैबे, कुश मिश्रा,अमित अग्रवाल विनय गुप्ता ललित तिवारी जगजीत अरोरा निर्मल सिंह असित अग्रवाल संजीव अग्रवाल गोपाल गुप्ता के साथ सैकड़ों व्यापारी परिवार उपस्थिति रहे।