लेह के 26 बच्चें पहुंचे लखनऊ, भारतीय संस्कृति से हुए रूबरू
समाज कल्याण मंत्री पहल से छात्रो में जगा उत्साह

अयोध्या काशी का भ्रमण करेंगे लेह के बच्चें
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। भारतीय संस्कृति के विविध रंगों से रूबरू कराने को स्कूली बच्चों को भारत दर्शन कराया जा रहा है। बुधवार को लेह के न्यामा तहसील के छात्र फुंसुक, कुनखेना, रिंजिन और उनके सभी साथी पहली बार लखनऊ पहुंचे। जिसमें गोमतीनगर स्थित यूपी दर्शन पार्क में इनकी मुलाकात समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सर्वोदय विद्यालय के बच्चों से हुई तो पहले कुछ झिझक देखने को मिली । इसके पश्चात् बच्चों ने आपस में बातचीत शुरू की तो एक दूसरे के रहना सहन, स्कूल की शिक्षा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की । वहीं सर्वोदय विद्यालय के बच्चों ने पार्क में लगी कलाकृतियों के बारे में एक एक कर बताना शुरू किया तो लेह के सभी ध्यान से सुनने लगे। पार्क में घूम कर बच्चों ने न सिर्फ यूपी को जाना बल्कि यहां की कला और संस्कृति से भी परिचित हुए। भारत दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत आए हैं बच्चे एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत सुदूर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले बच्चे देश की कला, संस्कृति और शिक्षा से परिचित हों इसके लिए आईटीबीपी द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत भारत दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसके अंतर्गत 26 छात्र छात्राओं और दो शिक्षकों का एक दल केंद्र शासित प्रदेश लेह के न्यामा तहसील से उत्तर प्रदेश आया है।वहीं समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के निर्देश पर सभी मेहमान बच्चों को यूपी दर्शन पार्क ले जाया गया। जहां बच्चों ने अपने अपने अनुभव साझा किया। इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और उनकी पत्नी ज्योत्सना अरुण खुद भी उपस्थित रही और बच्चों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।