उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

सड़क हादसे में हुई मौत, पीड़ित परिजनों से मिली महापौर 

महापौर ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढाढ़स 

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। महाकुम्भ में स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत होने पर लखनऊ महापौर पीड़ित परिजनों से मिलने घर पहुंची।मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे रायबरेली जिले में लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर कार क्वालिस और ट्रैक्टर में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई थी । हादसे में प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे चार लोगों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे में मृतकों के घर जाकर महापौर सुषमा खर्कवाल ने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों को ढाढ़स बंधाया । जिसमें सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए। इस हादसे में मृतक के परिजन तेलबाग में परिवार के साथ रहते थे। 3 लोग मूल रूप से उत्तराखंड के थे, और एक व्यक्ति आजमगढ़ से थे। चारों लोग मौजूदा समय में तेलीबाग के निवासी थे। बता दें कि लखनऊ शहर के तेलीबाग बलदेव विहार कॉलोनी के रहने वाले नौ लोग क्वालिस गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। इसी बीच लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर भदोखर थाना क्षेत्र में बाईपास पर स्थित कान्हा ढाबा के सामने सरिया लदे आ रहे ट्रैक्टर से वाहन की भिड़ंत हो गई। हादसे में इतना भीषण था कि आशीष द्विवेदी पुत्र अशोक द्विवेदी, दीपेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह, माया पत्नी विजय और रजनी की मौत हो गई। हादसे में शुभम पुत्र जुगल किशोर, अनूप तिवारी पुत्र कृपा दयाल, ललिता, कविता और प्रेमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button