डिप्टी सीएम ने श्रीमद् भागवत कथा का किया शुभारंभ
आचार्य पुण्डरीक गोस्वामी लक्ष्मण नगरी में पहली बार आगमन

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में पहली बार श्रीमद् भागवत कथा करने के लिए आचार्य पुंडरीक गोस्वामी का आगमन हुआ है। रविवार को ऐशबाग क्षेत्र के डीएवी कॉलेज प्रांगण में श्रीमदभागवत के प्रथम दिन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के द्वारा शुभारंभ किया गया। वहीं डिप्टी सी एम ने कहा कि आज जो आयोजन हो रहा है वह प्रभु श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण की नगरी में हो रहा है, महाराज के आगमन से धन्य हो गयी है। वहीं पुंडरीक महाराज ने कथा प्रारम्भ करते हुए कहा यह कथा लक्ष्मण जी के बड़े भाई श्रीराम जी के यहाँ से अयोध्या से पधारे मणि छावनी जी से महाराज जी पधारे है। जिनको नमन करते हुए श्रीचैतन्य महाप्रभु की दि व्य आज्ञा से वृंदावन के डा. पुण्डरीक गोस्वामी वैशवि प्रसार करते हुए ओजस्वी वाणी से साधु-स्वभाव सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा पंडाल राधारमण हो गया है। महाराज ने दो शब्दों में कथा 5 शब्दों में भागवत है सेवा ही सबसे बड़ी भगती है,हमारे समाज में 5 विग्रह है चितपट,मिट्टी का विग्रह, धातु विग्रह, लकड़ी का विग्रह, पाषाण विग्रह हर भक्त अपने भाव से पूजा करता है। प्रत्येक अक्षर को आत्मसात करे।पूरा पंडाल राधा रमन के कीर्तन से रसमय हो गया।इसके मौके पर पंडाल में मौजूद श्रोताओं ने भक्ति रसपान किया।